1986 की Royal Enfield की कीमत सुन उड़ेगे आपके भी होश देखे वायरल बिल ने दिखाई असली कीमत फीचर्स भी बवाल देखे Old Is Gold का जादू
1986 की Royal Enfield की कीमत सुन उड़ेगे आपके भी होश देखे वायरल बिल ने दिखाई असली कीमत फीचर्स भी बवाल देखे Old Is Gold का जादू। रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 भारत में सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिलों में से एक है. ये बात तो सच है कि ये लंबे समय से लोगों के दिलों को भा रही है. हालांकि समय के साथ इस मोटरसाइकिल का डिज़ाइन बदल गया है, लेकिन बाइक का रौब अभी भी लगभग वैसा ही है.
शायद इसीलिए इस बाइक के प्रति लोगों का प्यार आज भी नहीं बदला है. रॉयल एनफील्ड अपनी बाइक्स के फीचर्स को लगातार अपडेट कर रही है. इसलिए लोगों के बीच इसकी लोकप्रियता बरकरार है.
Also read this:-ट्रिपल कैमरा क्वालिटी से Oneplus की बैंड बजाने आ गया Motorola का 5G स्मार्टफोन12GB + 256GB तक स्टोरेज सपोर्ट के साथ के कीमत मात्र इतनी ?
अपडेटेड फीचर्स के चलते इस मोटरसाइकिल की कीमत काफी बढ़ गई है. रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत देखें तो वर्तमान में ये 1,50,795 रुपये से लेकर 1,65,715 रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 2 लाख से भी ऊपर है. ऑन-रोड आते-आते ये बुलेट आपको 2-2.3 लाख तक पड़ जाती है.
1986 की Royal Enfield की कीमत सुन उड़ेगे आपके भी होश देखे वायरल बिल ने दिखाई असली कीमत फीचर्स भी बवाल देखे Old Is Gold का जादू
क्या आपको पता है कि इस शान की सवारी की कीमत कभी सिर्फ इतनी थी, जितना आजकल महीने की पॉकेट मनी होती है. 1986 में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की एक बिलिंग रसीद वायरल हो रही है. इस पर लिखी बाइक की कीमत देखकर हर कोई हैरान है.
1986 की Royal Enfield featurs
जो बाइक आज लाखों में आ रही है, बिल में उसकी कीमत के तौर पर सिर्फ 18,700 रुपये का जिक्र है. ये बिल 1986 का है, यानी करीब 38 साल पुराना है. वायरल हो रहा बिल झारखंड राज्य में संदीप ऑटो का बुलेट 350 मॉडल का वायरल बिल है.
1986 royal enfield bike price
गौरतलब है कि रॉयल एनफील्ड बुलेट को 1986 में एनफील्ड बुलेट कहा जाता था. तब से इसे एक विश्वसनीय मोटरसाइकिल माना जाता है. यह रॉयल एनफील्ड पोर्टफोलियो की सबसे पुरानी बाइक है. बुलेट वर्तमान में दो वेरिएंट में आती है – बुलेट 350 और बुलेट 350 ES. मौजूदा बुलेट 350 का कार्ब वजन 191 किलोग्राम है.