
17 साल बाद फैसला, परिवार को मिला न्याय, अतीक अहमद दोषी करार, कोर्ट ने सुनाया फैसला
उमेश पाल अपहरण के मामले में प्रयागराज एमपी-एमएलए कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। इस मामले में माफिया अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद को दोषी करार दिया गया है। उसे कितने साल की जेल होगी, कुछ ही देर में इसका भी फैसला हो जाएगा। अतीक के अलावा इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों को भी कोर्ट ने दोषी करार दे दिया है। पिछले आदेश के मुताबिक सजा सुनाते वक्त सभी आरोपी कोर्ट में मौजूद रहे।
https://twitter.com/AHindinews/status/1640613979671126016?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1640613979671126016%7Ctwgr%5Ee8f1f27517ae91af2ad8f5cc20b5ab3af0f226e6%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ibc24.in%2Fcountry%2Fcourt-convicts-atiq-ahmed-and-ashraf-ahmed-in-umesh-pal-kidnapping-case-1470388.html
दरअसल उमेश पाल के अपहरण मामले में कुल 11 लोगों को पुलिस ने आरोपी बनाया था। जिसमें से एक की मौत हो गई। अब बाकी 10 आरोपियों को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। वहीं अतीक अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद था। जिसे कोर्ट के आदेश की वजह से सोमवार शाम को नैनी जेल लाया गया। इसके बाद वो मंगलवार को कोर्ट में पेश हुआ।