जमीन संबंधी विवाद को लेकर हुए हत्या का प्रयास के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा..

रविंद्र दास.

नगरनार inn24..प्रार्थी आसमन कश्यप पिता  नरसिंह कश्यप जाति गोड़ उम्र 20 साल निवासी ग्राम कुरंदी जामगुड़ा पारा थाना नगरनार जिला बरतर छ0ग0 के द्वारा दिनांक 03.06.2023 के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया है कि आरोपी मंगलराम कश्यप द्वारा पुराने जमीन कब्जा विवाद को लेकर दिनांक 02.06.2023 को रात्रि 08:00 बजे प्रार्थी आसमन कश्यप के घर के आंगन में मछली सब्जी बनाते प्रार्थी आहत आसमन नरसिंह कश्यप विजय कश्यप को माँ बहन की बुरी बुरी गाली देते जान से मारने हत्या करने की नियत से पास में रखे कडरी से मारकर प्रार्थी आसमन को गले में नरसिंह कश्यप को पेट में विजय कश्यप को बाये हाथ पीठ में मारकर चोट पहुंचाया गया है। आरोपी की धरपकड़ कार्यवाही हेतु उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय  जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती निवेदिता पाल के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर सउनि अजीत सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर ग्राम कुरदी से आरोपी को घेराबंदी कर पकड़कर पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध घटना घटित करना कबुल करने पर दिनांक आरोपी के पेश करने पर एक कडरी (चाक) को जप्त किया जाकर आरोपी मंगलराम कश्यप को दिनांक 03.06.2023 को गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपी को ज्युडिशिल रिमांड माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। आरोपी की धरपकड़ कार्यवाही में सउनि अजीत सिंह सउनि सुदर्शन दुबे, प्र0आर. 155 अहिलेश नाग, प्र०आर० 1257 खेदुराम ठाकुर, प्र0आर0 183 विजय भगत आर0 215 चन्द्रेश प्रजापति आर0 872 तीरिथ राम फेकर सैनिक 528 राजकुमार का विशेष योगदान रहा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *