जगदलपुर ।उत्कल समाज बस्तर संभाग के पदाधिकारीयों एवं मुख्य कार्यकारिणी सदस्यों की आज दिनांक 09/11/2025 महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई थी । जिसमें उत्कल समाज भवन उन्नयन के पश्चात भवन की बुकिंग एवं अन्य प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा की गई । उत्कल समाज के सचिव सुमित महापात्र ने चर्चा की बिन्दुओं की रुपरेखा बैठक में प्रस्तुत की । पदाधिकारीयों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों के बीच बिन्दुओं पर चर्चा उपरांत चार प्रमुख बिन्दुओं पर पूर्ण सहमति बनी। अध्यक्ष राजेश दास ने बताया इस माह के 15 नवंबर से किराए हेतु भवन की बुकिंग प्रारंभ कर दी गई है । भवन उन्नयन के पश्चात किराए के रकम में मामूली वृद्धि की गई, समाज के लोगों को 7000 में भवन उपलब्ध होगा । जिसमें बिजली खपत के अनुसार ₹10 यूनिट के हिसाब से देय होगा । अन्य समाजों के लिए ₹11000 शुल्क निर्धारित की गई है । वहीं समाज के सदस्यों को शोक कार्य के लिए ₹3000 मे भवन उपलब्ध होगा । भवन के लिए केयरटेकर की ज़िम्मेदारी विजय बेवर्ता को दी गई है । अध्यक्ष राजेश दास ने बताया कि शैने: शैने: भवन के ऊपर हाल का भी उन्नयन किया जा रहा है। जिससे सुविधाओं में और बढ़ोतरी होगी । भवन की बुकिंग के लिए कोषाध्यक्ष मनोज महापात्र से संपर्क कर सकते है ।
आज के इस बैठक में अध्यक्ष राजेश दास उपाध्यक्ष मनोज पटजोशी सचिव सुमित महापात्र कोषाध्यक्ष मनोज महापात्र संगठन सचिव रमेश नंद कार्यालय सचिव अच्युत सामंत सांस्कृतिक सचिव मनीष श्रीवास्तव एवं कार्यकारिणी सदस्य असीम दास ,रितेश पाढ़ी ,राकेश रथ ,प्रदीप महापात्र, अतुल दास ,एवं समाज के मीडिया प्रभारी रविंद्र दास उपस्थित थे ।