Chhattisgarh
ठेका कर्मी की हार्ट अटैक से मौत, साथी कर्मियों ने जीएम कार्यालय के सामने शव रख किया प्रदर्शन…
सतपाल सिंह


ठेका कर्मी की हार्ट अटैक से मौत, साथी कर्मियों ने जीएम कार्यालय के सामने शव रख किया प्रदर्शन…
कोरबा जिले के कुसमुंडा खदान में कोल सैंपलिंग का काम करने वाली ठेका कंपनी REPL में कार्यरत ठेका कर्मी काशी दास उम्र लगभग 42 वर्ष निवासी नराईबोध की बुधवार की सुबह काम के दौरान अकस्मात हृदयाघात से मृत्यु हो गई। साथी कर्मचारियों ने मुआवजा की मांग को लेकर मृतक कर्मी का शव कुसमुंडा प्रबंधन कार्यालय के समाने रखकर प्रदर्शन किया। जिस पर ठेका कंपनी और एस ई सी एल प्रबंधन द्वारा तत्कालिक सहायता राशि के रूप में एक एक लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य को ठेका कंपनी में नौकरी देने की बात कही गई।





