कोरबा – घर से लगातार हो रही थी सामनों की चोरी, चुपके से लगवाया सीसीटीवी कैमरा, पकड़ में आई चोर..
राजू सैनी

कोरबा – घर से लगातार हो रही थी सामनों की चोरी, चुपके से लगवाया सीसीटीवी कैमरा, पकड़ में आई चोर..

कोरबा जिले के बाँकी मोंगरा थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर भानु डेंटल क्लिनिक के ऊपर मंजिल में निवास करने वाले कमल किशोर पिता राम कुमार दुबे ने थाना में सूचना दी की उनके घर पर काम करने वाली महिला माना बाई द्वारा चोरी की जा रही थी। जिससे लगातार घर से सामन गायब हो रहे थे। समान एवं नगद रुपए गायब होने के कारण प्रार्थी को नौकरानी पर शक हुआ,जिससे उसने गुप्त रूप से घर के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया। कुछ दिन बाद फुटेज चेक करने पर पता चला कि घर में काम करने वाली महिला नौकरानी माना बाई ही चोरी को अंजाम दे रही थी। प्रार्थी सीसीटीवी फुटेज लेकर थाना पहुंचा, और चोरी की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि चोरी की घटना में नगद 72500 /- एवं जेवर – के रूप 1 अंगूठी, कान का 1 जोड़ी झूमका (टाप), 1 जोड़ी पायल, बाजू बंद गायब है। इस पर पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी महिला से पूछताछ की गई। तब महिला ने आरोप स्वीकार कर समान को आरोपी खरीदार पुरुषोत्तम सोनी जो सोनार का कार्य करत है बेचना स्वीकार्य किया। जिस पर दोनों को गिरफ्तार कर विवेचना की गई और समान की बरामदगी की गई जिसमें नगद 3600/-, 1 जोड़ी झूमका (टाप), 1 जोड़ी पायल जप्त हुआ है। राजू सैनी की खबर।





