कोरबा में 12 जनवरी को भुविस्थापितों का महासम्मेलन, प्रदेश भर से जुटेंगे प्रभावित
सतपाल सिंह
कोरबा में 12 जनवरी को भुविस्थापितों का महासम्मेलन, प्रदेश भर से जुटेंगे प्रभावित

कोरबा – जिले के एसईसीएल गेवरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नराईबोध में आगामी दिनांक 12 जनवरी 2025 को भुविस्थापितों का महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के तत्वाधान में किया जा रहा है। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश से भी खनन प्रभावित बड़ी संख्या में पहुंचेंगे। इसके लिए तैयारियां भी जोर शोर से शुरू कर दी गई है।
ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति का कहना है कि अपनी जायज मांगों (जैसे- रोजगार पुनर्वास मुआवजा और बुनियादी सुविधाएं) की मांग को लेकर संघर्षरत हैं आंदोलन एसईसीएल प्रबंधन और प्रशासन के साथ बैठकों कोर्ट में कानूनी लड़ाई आदि के माध्यम से अपनी अधिकार को हासिल करने की इस संघर्ष को मजबूत करने के उद्देश्य पर एक ठोस कार्ययोजना और प्रस्ताव तैयार करने की आवश्यकता है ।
अतः आप सभी की राय सुझाव और सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एसईसीएल स्तरीय (छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के कुल 12 क्षेत्र ) चर्चा बैठक सह नव वर्ष सम्मिलन आयोजित की गई है ।
*बैठक का विवरण*
दिनांक:- 12 जनवरी 2026
समय:- 11 बजे से
स्थान:- भूविस्थापित भवन नराईबोध (एसईसीएल गेवरा क्षेत्र ) जिला कोरबा छत्तीसगढ़
*बैठक के मुख्य बिंदु*
▪️सीएमडी व बोर्ड मेम्बरों के साथ आगामी बैठक के समक्ष रखे जाने वाले प्रमुख प्रस्तावों का निर्धारण ।
▪️रोजगार मुआवजा पुनर्वास एवं लंबित प्रकरणों पर साझा रणनीति तैयार करना ।
▪️भूविस्थापितों के हितों की रक्षा हेतु आगामी चर्चा के लिए प्रतिनिधियों का चयन ।
▪️एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर कोल इंडिया कार्यालय कोलकाता कोयला मंत्रालय नई दिल्ली में प्रदर्शन ।
नोट:- यह हमारे भविष्य और अधिकारों की लड़ाई है आपकी उपस्थिति और आपका सुझाव हमारे पक्ष को और अधिक मजबूत बनाएगा कृपया समय पर उपस्थित होकर अपनी एकता का परिचय दें ।
🙏विनीत 🙏
▪️सपुरन कुलदीप तिरिथ केशव सुरेश पटेल रममेलाल धीवर (मानिकपुर ) कोरबा क्षेत्र
▪️बसन्त कंवर संतोष चौहान रविन्द्र जगत दीपका क्षेत्र
▪️रुद्र दास महंत विजय पाल तंवर अनुसुइया राठौर गेवरा क्षेत्र ।
▪️भरत पटेल राजेश यादव कुसमुंडा क्षेत्र
▪️भरत झारिया नरिहर दास रायगढ़ क्षेत्र
▪️मंगेलश्वर अवदेश कुशवाहा बैकुंठपुर क्षेत्र
▪️भागवेन्द्र तिवारी रामबाई जमुना कोतमा क्षेत्र ।
▪️डॉ विनय शुक्ला हर्षवर्धन हसदेव क्षेत्र ।
▪️भागवत दुबे चिरमिरी क्षेत्र ।
▪️रमेश सिंह (पूर्व SDM) जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभाकर सिंह रोशन नापित सत्यदेव साहू सोहागपुर क्षेत्र ।
▪️अरुण कुमार वीरेंद्र सिंह विश्रामपुर क्षेत्र ।
▪️बुधवार सिंह अमर साय भटगांव क्षेत्र ।
आयोजक – ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति ।





