Chhattisgarh

कोरबा कटघोरा एनएच में गढ्डों ने ले ली युवक की जान, जीजा साला भी हुए घायल

सतपाल सिंह

कोरबा कटघोरा एनएच में गढ्डों ने ले ली युवक की जान, जीजा साला भी हुए घायल

Jas

कोरबा के कटघोरा अंबिकापुर नेशनल हाईवे में पुल पर बने गड्ढे ने एक युवक की जान ले ली। मृतक अपने दोस्त व उसके साले के साथ स्कूटी में घर लौट रहा था। वे बरोदखार तान नदी पुल के ऊपर पहुंचे थे, इसी दौरान पहिया के गड्ढे में पढ़ते ही स्कूटी अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराई। घटना में मुतक के अलावा पीछे बैठे जीजा साले को भी चोटें आई है। घटना के बाद क्षेत्र में एनएच प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।

कोरबाकोतवाली अंतर्गत देवांगन पारा पुरानी बस्ती में प्रकाश श्रीवास 20 वर्ष निवास करता था। यह गुरुवार की शाम करीब 5 बजे अपने दोस्त हरि गोस्वामी के साथ लेपरा गया था, जहां से दवा छोड़कर प्रकाश के अलावा हरी और उसका साला अनमोल गोस्वामी स्कूटी में सवार होकर कोरबा आ रहे थे। वे देर रात बाँगों थानांतर्गत बरोदखार तान नदी पुल के ऊपर पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी स्कूटी क्रमांक सीजी 12 एए 5595 का पहिया पुल के ऊपर बने गड्ढे में घुस गया। जिससे स्कूटी अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकारा गई। रेलिंग से टकराते ही स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि प्रकाश के सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोटें आई। हादसे जीजा साला भी घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पोड़ी उपरोड़ा सामुदाविक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत प्रकाश को मृत घोषित कर दिया।

यह खबर सुबह होते होते पूरे क्षेत्र में फैल गई। ग्रामीण पुल पर बने गड्डे के कारण युवक की मौत से आक्रोशित ही गए। क्षेत्रवासियों ने घटना के लिए एनएच प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है। ग्रामीणों का कहना है कि पुल पर बने गड्‌डे से अनहोनी की आशंका बनी हुई थी। जिसे लेकर प्रशासन के अलावा एनएच प्रबंधन को भी अवगत करावा गया था। पुल पर बने गड्ढे में सुधार की मांग भी की जा रही थी, लेकिन उनकी मांगों को लेकर ठोस पहल नहीं की गई। जिस वजह से ये हादसा हुआ। कोरबा से सतपाल सिंह की खबर