बिलासपुर प्रेस क्लब के चुनाव में विकास पैनल के अध्यक्ष अजित मिश्रा समेत सभी छह प्रत्याशी भारी मतों से विजयी घोषित किए

बिलासपुर। बिलासपुर प्रेस क्लब के चुनाव में विकास पैनल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आशीर्वाद और विकल्प पैनल को करारी शिकस्त दी। रविवार को जिला प्रशासन की देखरेख में राघवेन्द्र सभा भवन में संपन्न हुए चुनाव में विकास पैनल के अध्यक्ष अजित मिश्रा समेत सभी छह प्रत्याशी भारी मतों से विजयी घोषित किए गए।
चुनाव प्रक्रिया फर्म्स सोसायटी के उप पंजीयक एवं नियुक्त चुनाव अधिकारी की निगरानी में पूरी तरह वैध व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक हुए मतदान में कुल 447 वैध मतदाताओं में से 386 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शाम 6 बजे से परिणाम आने शुरू हुए और शुरू से ही विकास पैनल ने बढ़त बना ली।
कार्यकारिणी सदस्य
विकास पैनल के कैलाश यादव को 208 मत मिले, जबकि आशीर्वाद पैनल की ऊषा सोनी को 136 और विकल्प पैनल के राजू शर्मा को 35 मत मिले। कैलाश यादव ने 72 वोटों से शानदार जीत दर्ज की।
सह सचिव
हरिकिशन गंगवानी (विकास पैनल) को 156 मत मिले, आशीर्वाद पैनल के रमेश राजपूत को 146 और विकल्प पैनल के जयंत गोले को 78 मत प्राप्त हुए। गंगवानी ने 10 वोटों से जीत हासिल की।
कोषाध्यक्ष
किशोर कुमार सिंह (विकास पैनल) को 189 मत मिले। उनके मुकाबले आशीर्वाद पैनल के लोकेश बाघमारे को 107 और विकल्प पैनल के आशीष मौर्या को 86 मत मिले। किशोर सिंह ने 82 वोटों के अंतर से बाज़ी मारी।
सचिव
संदीप करिहार (विकास पैनल) को 189 वोट मिले। आशीर्वाद पैनल के रवि शुक्ला को 163 और विकल्प पैनल के प्रवीर भट्टाचार्य को 26 मत मिले। संदीप करिहार ने 26 वोटों से जीत दर्ज की।
उपाध्यक्ष
चतुष्कोणीय मुकाबले में विजयक्रांति तिवारी (विकास पैनल) ने 63 वोटों से जीत हासिल की। आशीर्वाद पैनल के गोपी डे को 130, विकल्प पैनल के दीपक राई को 54 और रमण किरण को 4 मत मिले।
अध्यक्ष
अंत में घोषित हुए सबसे अहम पद अध्यक्ष में विकास पैनल के अजित मिश्रा ने 204 मत प्राप्त कर आशीर्वाद पैनल के दिलीप यादव (142 मत) को 62 वोटों से हराया। विकल्प पैनल के मदन ठाकुर को 35 मत मिले।
परिणाम घोषित होते ही राघवेन्द्र राव सभा भवन परिसर विकास पैनल के समर्थकों से गूंज उठा। विजयी प्रत्याशियों ने विजय जुलूस निकालकर समर्थकों का आभार जताया। प्रशासन द्वारा विजयी प्रत्याशियों को सोमवार को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।





