14 हजार रूपये में ख़रीदे TVS Sport बाइक, देगी शानदार 70kmpl माइलेज
14 हजार रूपये में ख़रीदे TVS Sport बाइक, देगी शानदार 70kmpl माइलेज TVS Sport टीवीएस कंपनी की स्पोर्टी लुक वाली बाइक स्पोर्ट (TVS Sport) बजट टू व्हीलर सेगमेंट में काफी पॉपुलर है। इस बाइक में कंपनी जबरदस्त परफॉन्स के साथ ही ज्यादा माईलेज उपलब्ध कराती है। कंपनी की इस बाइक में आपको पॉवरफुल इंजन के साथ ही आधुनिक ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम मिल जाता है। इस बजट सेगमेंट बाइक को अगर आप खरीदने की सोच रहे हैं। तो यहाँ पर आप इसके बारे में डिटेल से जान सकते हैं।
TVS Sport दमदार इंजन की जानकारी
इस बाइक में फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा हुआ है। जो 8.19Ps का अधिकतम पावर और 8.7Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है। यह बाइक बेहतर ब्रेकिंग के लिए ड्रम ब्रेक के कॉम्बिनेशन के साथ आती है। इसके माईलेज की बात करें तो कंपनी इसमें 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माईलेज उपलब्ध कराती है।
14 हजार रूपये में ख़रीदे TVS Sport बाइक, देगी शानदार 70kmpl माइलेज
TVS Sport प्राइस डिटेल्स
आप इस बाइक को मार्केट से 59,431 रुपये से 70,773 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। लेकिन अगर आपका बजट इससे कम है तो आप एक बार इसके पुराने मॉडल को चेक कर सकते हैं। जिसे ऑनलाइन सेकेंड हैंड गाड़ियों की खरीद और बिक्री करने वाली वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इस रिपोर्ट में आपको स्पोर्ट बाइक के कुछ पुराने मॉडल पर मिल रहे बेस्ट डील के बारे में जानकारी मिल सकती है।
TVS Sport पर आकर्षक ऑफर की जानकारी
आप Quikr वेबसाइट से टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport) बाइक को खरीद सकते हैं। इस 2010 मॉडल बाइक का कंडीशन काफी अच्छा है। इसके ओनर ने इसे 18,500 किलोमीटर तक चलाया है और दिल्ली में बिक्री के लिए 14,000 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया है। कम।बजट में यह बाइक एक बेहतर विकल्प है।
14 हजार रूपये में ख़रीदे TVS Sport बाइक, देगी शानदार 70kmpl माइलेज
यह भी पढ़े: Business idea गली महौल्ले में चलने वाला ये जबरदस्त बिजनेस बिना रुके सालों-साल देगा लाखों की कमाई
टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport) बाइक के 2013 मॉडल की सेल Quikr वेबसाइट पर हो रही है। इस बाइक को 46,000 किलोमीटर तक ड्राइव किया गया है और बिक्री के लिए यहाँ पर 26,000 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है।