Chhattisgarh

बाॅंकीमोंगरा में 02 दिवसीय बाबा श्याम का भव्य संकीर्तन महोत्सव का होगा आयोजन,देखे पूरी जानकारी…

राजू सैनी की खबर

बाॅंकीमोंगरा में 02 दिवसीय बाबा श्याम का भव्य संकीर्तन महोत्सव का होगा आयोजन,देखे पूरी जानकारी…

 

 ज्ञात हो कि बाॅंकीमोंगरा में विगत 04 वर्षों से नगर के श्री श्याम दीवाने मित्र मंडल बाॅंकीमोंगरा के द्वारा बाबा श्याम का भव्य संकीर्तन महोत्सव कराया जा रहा है, जो इस वर्ष भी 27 एवं 28 नवंबर को किया जा रहा है।

     प्रथम दिवस 27 नवंबर को बाबा श्याम की भव्य निशान यात्रा श्री राम मंदिर से पूरे उत्साह, ढोल बाजों के साथ सैकड़ों श्याम प्रेमियों के द्वारा निकली जाएगी,जो मुख्य चौक,रेस्ट हाउस चौक,सनशाइन स्कूल मार्ग से होते हुए मैठाणी वाटिका तक जाएगी, हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा* के जयकारों से पूरा नगर गूंज उठेगा।

 

     द्वितीय दिवस महोत्सव के दूसरे दिन भव्य संकीर्तन का आयोजन होगा कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा के दीप प्रज्वलन के साथ शाम 06 बजे किया जाएगा।भजनों की गंगा बहना देश के ख्यातिप्राप्त कलाकारों के आमंत्रित किए गया है जिसमें रजनी राजस्थानी जयपुर,आयुष सोमानी जयपुर एवं टीनू शर्मा नेवरा से है।

     कीर्तन स्थल में बाबा का भव्य आलौकिक श्रृंगार सहित अखंड ज्योत,छप्पन भोग,फूलों की होली,इत्र वर्ष,श्याम खजाना सहित श्री श्याम रसोई का आयोजन रहेगी।

विगत लगभग 01 माह से आयोजन समिति द्वारा आयोजन की सफल बनाने हेतु अथक प्रयास किया जा रहा,जिसकी उत्सव पूरे नगर में भी सहज दिख रही है। समिति ने नगरवासियो से बाबा के इस महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का एवं बाबा के सानिध्य प्राप्त करने का आग्रह किया है।