Chhattisgarh

उत्तरप्रदेश व ओडिशा के बुचड़खानों में पशुओं की तस्करी,रतनपुर पुलिस द्वारा फरार पशु तस्करों पर की जा रही कार्यवाही

बिलासपुर – रतनपुर में जरिये मोबाईल से सूचना मिला कि रायपुर बिलासपुर राष्ट्रीय मार्ग से रतनपुर की ओर आ रही आयशर वाहन क० सीजी 04 ••••••में बिना चारा पानी के मवेशियों को ठूंस ठूंसकर भरकर कत्लखाना उत्तर प्रदेश की ओर ले जा रहा है, कि सूचना पर पूर्व में रेड कार्यवाही कर करने पर कुल 17 नग मवेशी जिसमें 02 नग भैंसा मृत अवस्था में कीमती करीबन 595000/- रूपये, 01 आयशर वाहन क्र० सीजी 04 पीटी 8078 कीमती करीबन 1000000/- रूपये को जप्त कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (आईपीएस)के द्वारा मामले में इण्ड-टू-इण्ड कार्यवाही करने हेतु निदेर्शित करने पर मामले संलिप्त अन्य फरार आरोपियों की लगातार पता तलाश की जा रही है। आरोपियों की पता तलाश दौरान पूर्व में जप्त वाहन के वाहन स्वामी के द्वारा अपनी वाहन का प्रयोग पशु तस्करी में किये जाने तथा छत्तीसगढ़ से उत्तरप्रदेश व ओडिशा के बुचड़खानों में पशुओं को उक्त आरोपी के वाहन में पहॅुचाये जाने की सूचना पर आरोपियों की थाना रतनपुर पुलिस टीम द्वारा लगातार पतातलाश की जा रही थी। आरोपी वाहन स्वामी गुरूवेन्द्र नागरची के ओडिशा के उद्धवन,कोमना जिला नुआपाड़ा में होने की सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा महोदया के नेतृत्व में टीम ओडिशा रवाना हुई थी। जहाँ से आरोपी वाहन स्वामी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 03 नग वाहन (01 पिकअप व 02 माजदा) को जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। अन्य फरार आरोपियों की पता तलाश की जा रही है।
उक्त कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्रीमती नुपूर उपाध्याय, थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, उप निरीक्षक मेलाराम कठौतिया, सउनि दिनेश तिवारी, प्र0आर0 दिनेश कांत, आर. हितेन्द्र लोनिया ,आर.महादेव कुजूर,आर. योगेश पांडे,आर.अविनाश शर्मा,आर.मुकेश सूर्यवंशी,आर.पृथ्वीराज सिंह का विशेष योगदान रहा।