
13 हजार रुपए में आयोजन तथा कपड़े व श्रृंगार सामग्री:कन्या के विवाह में 50 हजार देगी सरकार, इस साल 7500 शादियां
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि इस साल 25 हजार रुपए से बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दी गई है। यह भी तय कर दिया गया है कि सरकार की ओर से होने वाली शादियों में यह रकम किस तरह दी जाएगी। सरकार की तरफ से वधू के खाते में या ड्राफ्ट के तौर पर 21 हजार दिए जाएंगे।
वधु-वर को 15 हजार के गिफ्ट मिलेंगे। विवाह के इंतजाम और आने-जाने के लिए 8 हजार रुपए तथा वर-वधु के कपड़े-श्रृंगार के लिए 6 हजार रुपए खर्च होंगे। सीएम ने कन्या विवाह के लिए सहायता राशि 2019 में 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपए की थी। इस साल इसे बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया।
इसके तहत इस साल 7 हजार शादियां करवाने का लक्ष्य भी तय कर दिया गया है। गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवार और मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के कार्डधारी परिवार की 18 वर्ष से अधिक आयु की अधिकतम दो कन्याओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी। विधवा, अनाथ और निराश्रित कन्याओं को भी इस योजना में शामिल किया गया है।
इसके लिए संबंधित कन्या के परिजन को जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय, बाल विकास परियोजना अधिकारी या एकीकृत बाल विकास अधिकारी अथवा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से जानकारी मिलेगी।