विधायक पहुंचे कुसमुंडा, के बी ऑटोमोबाइल में नए डिलक्स HF प्रो बाइक लॉन्च कार्यक्रम में हुए शामिल


विधायक पहुंचे कुसमुंडा, के बी ऑटोमोबाइल में नए डिलक्स HF प्रो बाइक लॉन्च कार्यक्रम में हुए शामिल
कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत कबीर चौक स्थित के बी ऑटोमोबाइल में बीते सोमवार कोहीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड कीbएक नई मोटरसाइकिल New Hf Deluxe Pro का आधिकारिक लॉन्चिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्याथिति कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल शामिल हुए।
हीरो शो-रूम के बी ऑटोमोबाइल्स कबीर चौक गेवरा बस्ती कुसमुंडा में आज दिनांक 04/08/25 को दोपहर 01 बजे किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रेमचंद पटेल जी (भाजपा विधायक- कटघोरा विधानसभा ज़िला-कोरबा) विशिष्ट अतिथि, हाजी नूर मोहम्मद आरबी जी (पूर्व सदस्य उर्दू आयोग छ ग शासन) श्रीमती सुनीता पाटले, (प्रदेश मंत्री अ. जा. मोर्चा), मुकुल कर्ष,(प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य पि. व. मोर्चा),लखन राठौर (पूर्व महामंत्री एवं पूर्व पार्षद), संजय कुमार पांडेय, (प्रोपाइटर- पाण्डेय रोड लाइंस कुसमुंडा, सुखदीप सिंह, (भाजपा प्रदेश समिति सदस्य अल्पसंख्यक मोर्चा) कमलेश प्रधान, (युवा भाजपा नेता),विकेश झा,(भाजपा महामंत्री बाँकीमोंगरा मण्डल), मन्नू राठौर (युवा भाजपा नेता), तेजप्रताप सिंह (वार्ड पार्षद 25), राजकुमार कँवर (पार्षद 24), राजेश पटेल (युवा भाजपा नेता),अध्यक्षता संतोष कुमार राठौर (विधायक प्रतिनिधि) एवं आस पास के बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, ग्राहकगण, मैकेनिक एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे,। लॉन्चिंग के तुरंत बाद ग्राहकों को अतिथियों के द्वारा New Hf Deluxe Pro की चाबी देकर डिलीवरी प्रदान करते हुए उन्हे बधाई दिया गया, एवं हमारे सेल्स स्टाफ के द्वारा उपस्थित सभी को न्यू मॉडल्स की खासियत बताई गई एवं फ्री टेस्ट ड्राइव भी करवाया गया और सभी को स्वल्पाहार कराया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन के बी आटोमोबाईल्स के प्रोपराइटर हाजी इरफान नूर आरबी जी एवं सेल्स की टीम ने सारे अतिथियों क़ो गुलदस्ते एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया।
वास्ते हीरो के बी ऑटोमोबाइल्स,कबीर चौक गेवरा बस्ती कुस्मुन्डा जिला-कोरबा छ:ग:।☎️07815-271111📲076104-71111 📲076105-71111