Chhattisgarh

बिजली बिल वृद्धि को लेकर एवं स्मार्ट मीटर की विरोध में कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, बैरिकेड तोड़कर पहुंचे बिजली विभाग कार्यालय

कोंडागांव, 22 जुलाई 2025 — प्रदेश में बिजली बिल में हो रही बेतहाशा वृद्धि एवं स्मार्ट मीटर के  विरोध में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन करते हुए बिजली विभाग के जिला कार्यालय को घेर लिया। पूर्व मंत्री मोहन मरकाम और पूर्व विधायक केशकाल के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण दूर-दराज अंचलों से कोंडागांव पहुंचे।

प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की और बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। जब प्रशासन द्वारा लगाए गए बैरिकेड को प्रदर्शनकारियों ने तोड़ दिया तो पुलिस बल उन्हें रोकने में असफल रहा।

पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने कहा, “मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार आम जनता पर आर्थिक बोझ डाल रही है। जनता अब चुप बैठने वाली नहीं है। सरकार की सुरक्षा व्यवस्था हमारे हौसले को रोक नहीं सकती।”

प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम कोंडागांव को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बिजली बिल में वृद्धि को वापस लेने की मांग की गई। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि जल्द सुधार नहीं किया गया तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन छेड़ेगी।

इस प्रदर्शन से शहर का यातायात भी कुछ समय के लिए प्रभावित रहा। प्रशासन फिलहाल स्थिति पर नजर बनाए हुए है।