
ग्राम पंचायत गोंदईया, बिल्हा में डॉ. आकांक्षा साहू MBBS गोल्ड मेडलिस्ट स्त्री रोग विशेषज्ञ(AIIMS RAIPUR) और डॉ. यशस्वी साहू जी के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का जाँच किया गया
बिलासपुर-: ग्राम पंचायत गोंदईया, वि.खं. बिल्हा के पंचायत भवन में 16/5/23को डॉ. आकांक्षा साहू MBBS गोल्ड मेडलिस्ट स्त्री रोग विशेषज्ञ(AIIMS RAIPUR) और डॉ. यशस्वी साहू जी के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का जाँच किया गया, जिसके आयोजककर्ता श्री क्रांति साहू(सामाजिक कार्यकर्ता)और श्रीमती अनिता साहू जी थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरपंच श्री संतोष कैवर्त और श्री क्रांति साहू के द्वारा मां सरस्वती के पूजन अर्चन से किया गया। श्री क्रांति साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि ”नर सेवा ही नारायण सेवा है”।इसी उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया गया है।स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं की उपस्थिति बहुत अच्छी रही जिन्हें मधुमेह,ब्लड प्रेशर,स्त्रीरोग,ब्लड-यूरिन टेस्ट तथा खून की कमी(एनीमिया) आदि के सम्बन्ध में परामर्श दिया गया ।स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत छात्र छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग डॉ.आकांक्षा साहू के द्वारा दिया गया जिनकी बातों को बच्चों ने बड़ी गम्भीरता से सुना।कार्यक्रम का समापन श्री मधुसूदन दुबे शैक्षिक समन्वयक संकुल केंद्र गोंदईया के द्वारा आभार प्रदर्शन से किया गया।कार्यक्रम के सफल सञ्चालन में श्री संतोष कैवर्त सरपंच ग्राम पंचायत गोंदईया,श्री मधुसूदन दुबे शैक्षिक समन्वयक संकुल केंद्र गोंदईया,श्री अनिल साहू,श्री जनकराम साहू,श्री जागेश्वर साहू,श्री महेंद्र गोस्वामी,श्रीमति बहुरा बाई,श्रीमती तारा बाई,श्रीमती हरा बाई,श्रीमती द्रोपती साहू,श्री दिनेश साहू आदि का सराहनीय योगदान रहा।