Chhattisgarh

वार्ड 61 भाजपा पार्षद प्रत्याशी भानुमति जयसवाल का सघन प्रचार प्रसार जारी,विकास के दम पर वोट अपील

सतपाल सिंह

वार्ड 61 भाजपा पार्षद प्रत्याशी भानुमति जयसवाल का सघन प्रचार प्रसार जारी,विकास के दम पर वोट अपील

कोरबा – नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 61 बरमपुर,खम्हरिया,वैशाली नगर,आजाद नगर में भाजपा प्रत्याशी भानुमति जयसवाल का सघन प्रचार प्रसार जारी है। बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उनके साथ स्वतः जुड़कर उनका चुनाव प्रचार प्रसार कर रहे हैं। उनके पूर्व कार्यकाल में हुए विकास कार्यों के दम पर वे वोट अपील कर रही है। साथ ही बचे हुए कार्यों को इस पंचवर्षीय कार्यकाल में पूर्ण करने की भी उनके द्वारा बात कही जा रही है। उसके अलावा उनके वार्ड से जुड़े नए वार्ड ग्राम खम्हरिया वैशाली नगर में भी पूर्ण रूप से ध्यान देते हुए कार्य करने की बात कही जा रही है। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि ग्राम खम्हरिया में जो जमीन विवाद चल रहा है,उसे हल करने वे स्वयं सामने रहेंगी इसके अलावा ग्रामवासियों को उनका हक दिलाने,नए रोजगार दिलाने का प्रयास करेंगी। वार्डों में जिस स्थान पर अभी तक सीसी रोड नहीं बन पाए हैं वहां सीसी रोड और नाली की व्यवस्था की जाएगी इसके अलावा वार्डों में सुचारू रूप से साफ सफाई की व्यवस्था हो यह भी ध्यान रखा जाएगा। अभी तक जिन स्थानों पर नल जल योजना के तहत पानी की व्यवस्था नहीं हुई है वहां पर भी पानी की सुचारू रूप से व्यवस्था की जाएगी। मुख्य मार्गों पर स्ट्रीट लाइट लगाए जाएंगे इसके अलावा चौक चौराहो पर हाईटेक सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की जाएगी,जिससे चोरियों को रोका जाएगा तथा असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को रोका जाएगा। खेल मैदानों का विकास करते हुए क्षेत्र में जिला व राज्य स्तर के खेलो के आयोजन की व्यवस्था की जावेगी।

सर्वसुविधा युक्त आवास
Back to top button