पुरे 11 करोड़ लोगों ने देखा दोनों का धाकड़ रोमांस, अक्षरा सिंह के साथ पवन सिंह के लटके-झटके देख आप भी हिल जाओगे
पुरे 11 करोड़ लोगों ने देखा दोनों का धाकड़ रोमांस, अक्षरा सिंह के साथ पवन सिंह के लटके-झटके देख आप भी हिल जाओगे भोजपुरी गाने भला किसे पसंद नहीं है. अक्सर ये गाने लोगों का दिल जीतते हैं. ऐसे में आपके लिए लाए हैं पवन सिंह और अक्षरा सिंह का बड़ा ही प्यारा गाना. दोनों का ये अंदाज इतना प्यारा है कि इस वीडियो को आप बार बार देखना पसंद करेंगे. ये गाना सत्या फिल्म से ही जिसमें दोनों पार्क में बड़ा ही प्यारा सा डांस करते दिखते हैं. तो चलिए बिना देरी के आपको पवन सिंह और अक्षरा सिंह का ये गाना दिखाते हैं.
पवन सिंह और अक्षरा सिंह के इस गाने का नाम हमहू जवान बानी है. इसमें दोनों ब्लू मैचिंग आउटफिट में नजर आ रहे हैं. ये गाना कई साल पुराना है. मगर इसके सीन्स और विजुअल्स आज भी इतने धमाकेदार हैं कि फैंस देखना पसंद करते हैं. अभी भी इस गाने को लाखों लोगों ने देख डाला है.
पुरे 11 करोड़ लोगों ने देखा दोनों का धाकड़ रोमांस, अक्षरा सिंह के साथ पवन सिंह के लटके-झटके देख आप भी हिल जाओगे
Pawan Singh and Akshara Singh’s song
हमहू जवान बानी गाना साल 2017 का है. जो कि फिल्म सत्या में फिल्माया गया था. फिल्म में पवन सिंह ही लीड रोल में थे. गाने को पवन सिंह ने ही गाया है. जबकि गाने के बोल मनोज मतलबी और विनय निर्मल ने लिखे हैं. म्यूजिक डायरेक्टर छोटे बाबा हैं वहीं म्यूजिक लेबल वेव म्यूजिक है.
Akshara and Pawan pair
एक वक्त था जब दोनों की जोड़ी फिल्मों में कमाल करती थी. दोनों के अफेयर की खबरें भी आम हुआ करती थी. मगर फिर दोनों के बीच ऐसी दूरियां आ गई और बड़े ही खटास के साथ ये रिश्ता टूट गया. कहते हैं कि पवन सिंह की दूसरी शादी की खबर मिलते ही वह हैरान रह गई थी. कहते हैं कि वह डिप्रेशन में चली गई थीं. वह खुद कई इंटरव्यूज में इस कड़वाहट भरे रिश्ते के बारे में खुलकर बोल चुकी हैं.
पुरे 11 करोड़ लोगों ने देखा दोनों का धाकड़ रोमांस, अक्षरा सिंह के साथ पवन सिंह के लटके-झटके देख आप भी हिल जाओगे
Pawan Singh’s second marriage
मालूम हो, जिस लड़की के साथ पवन सिंह की पहली शादी हुई थी उन्होंने सुसाइड कर लिया था. फिर उनकी दूसरी शादी ज्योति सिंह के साथ हुई. मगर ये शादी भी विवादों में रही. मामला कोर्ट तक भी पहुंचा.