अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के पंचम दीक्षांत समारोह में अलका सिंह ने किया महिलाओं का कद ऊंचा
Bilaspur Chhattisgarh -:अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय में पंचम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल और अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में 64 विद्यार्थियों को 92 गोल्ड मेडल प्रदान किए गए, तो वहीं 48 को पीएचडी की उपाधि भी उपलब्ध कराई गई, साथ ही 35,291 छात्रों की डिग्री घोषित की गई।
महामहिम राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित 5वें दीक्षांत समारोह में शिरकत की। उन्होंने 64 विषयों में विद्यार्थियो को 92 गोल्ड मेडल तथा 48 को पी.एच.डी. और 35 हजार 291 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत के सर्वाेच्च न्यायालय के न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा शामिल हुए। उन्हें भारतीय न्याय व्यवस्था में अमूल्य योगदान पर पी.एच.डी. की मानद उपाधि से विभूषित किया गया। कार्यक्रम में इससे पहले दीक्षांत समारोह शोभायात्रा निकाली गई। दीक्षांत समारोह में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्यमंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरूण साव, राज्य की प्रथम महिला श्रीमती रानी डेका काकोटी शामिल हुई।
विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक अमर अग्रवाल, धरम लाल कौशिक, धरमजीत सिंह, सुशांत शुक्ला, अटल श्रीवास्तव एवं दिलीप लहरिया शामिल हुए।
जहां पर महिलाओं ने अपना कद ऊंचा किया जहां यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी
नारी तू नारायणी
यह कहावत को चरितार्थ करती एक महिला बिलासपुर जिले के कोटा विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पीपरतराई निवासी श्री मति अल्का सिंह सिकरवार पति जितेन्द्र सिंह सिकरवार जो कि एक गृहणी होते हुवे भी ऍम ए योगा डिप्लोमा विषय मे उच्च स्थान प्राप्त कर अन्य महिलाओ के लिये उदाहरण प्रस्तुत किया है अभी अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय मे आयोजित पंचम दीछान्त समारोह मे राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कुलपति, एवं अन्य कि उपस्थिति मे मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है तथा सभी ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।