चाकूबाजी / कोरबा - कुसमुंडा क्षेत्र में गायों को चाकू मार कर किया जा रहा घायल, एक माह में दर्जनों घटना....

कोरबा – आपने इंसानों को मारने वाले साइको किलर के बारे में कई खबरों में सुना और देखा होगा, आज हम आपको जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में होने वाले ऐसे ही एक घटना क्रम के बारे में बताने जा रहे जो किसी विकृत बुद्धि वाली साइकोलॉजी से जुड़ी हुई हो सकती है।

कुसमुंडा क्षेत्र में बीते लगभग एक माह में लगभग दर्जनों की संख्या में गायों को चाकू मारकर घायल कर दिया गया है, कॉलोनी वासियों ने घरों के पीछे खाने की तलाश में घूमने वाली गायों के पीट अथवा पेट में चाकू घोपे गए गायों को देखा जो दर्द से कराह रही थी,और रक्त उनके शरीर से पानी की धारा की तरह जमीन पर बह रही थी। लोगो ने क्षेत्र के गौ सेवको को इसकी सूचना दी,जिसपर गौ सेवकों ने गायों का इलाज करवा दिया,परंतु जब इस तरह की घटनाओं में इजाफा होने लगा तो वे भी सकते में आ गए, ये कृत्य कौन कर रहा है इसकी फिलहाल जानकारी नही मिल पाई है पर क्षेत्र के गौ सेवको की शिकायत पर कुसमुंडा पुलिस ऐसे सिरफिरे आरोपी की पातासाजी में जुट गई है। कुसमुंडा पुलिस के हाथो कुछ सुराग भी लगे है जिसके तहत वह जल्द ही आरोपी तक पंहुच सकती है। बेजुबान जानवरों को लहूलुहान करने की खबर से क्षेत्रवासियों में बेहद आक्रोश है,और ऐसे कृत्य को अंजाम देने वाले सिरफिरे अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ने की भी बाते हो रही है। वहीं क्षेत्र के गौ सेवकों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है उन्होंने बताया कि वह पूरी निष्ठा के साथ क्षेत्र के गायों की सेवा करते हैं गायों के साथ हो रहे इस तरह की घटनाओं से उनकी भावनाएं बेहद आहत हुई है, ऐसे अपराधी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए यही हमारी मांग है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *