Chhattisgarh
BREAKING कोरबा - हसदेव नदी में डूबे भाई - बहन,क्षेत्र में शोक की लहर
कोरबा – वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान हसदेव नदी नहाने गए दो बच्चे नदी में समा गए, जिनसे उनकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरमाल ग्राम में निवासरत संतोष पटेल की ६ वर्षीय पुत्री ज्योत्सना और ३ वर्षीय पुत्र रेयांश देवरमाल से लगे हसदेव नदी में नहाने गए थे और डूब गए, इस बात की जानकारी परिजनों को मृतकों के नदी किनारे पड़े कपड़ो से हुई,ग्रामीणों द्वारा नदी में बच्चो की खोजबीन की गई,जिसमें कुछ दूरी पर ही बच्चो के शव को बरामद कर लिया गया, उरगा पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है वहीं इस हृदय विदारक घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।