
1 जुलाई से आपके क्रेडिट कार्ड से जुड़े नए नियम को लेकर बड़ी खबर
विदेशों में क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन पर 20 फीसदी TDS का नियम 1 जुलाई से लागू होने की संभावना काफी कम है. सीएनबीसी आवाज को सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक इस व्यवस्था को कब से लागू किया जाए इसके लिए अलग अलग तारीखों पर विचार किया जा रहा है. दरअसल, पिछले महीने वित्त मंत्रालय ने Foreign Exchange Management Act ( FEMA) के नियम में एक संशोधन किया था. इसके तहत क्रेडिट कार्ड से विदेशों में ट्रांजैक्शन को Liberalised Remittance Scheme (LRS) में शामिल कर लिया गया था.
इसके दो मतलब हैं, पहला कि अगर आप क्रेडिट कार्ड से विदेशों में ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको 20 फीसदी TCS देना होगा. TCS यानी टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स. जो ट्रांजैक्शन करते वक्त ही आपसे ले लिया जाएगा. बाद में आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते वक्त वापस क्रेडिट के तौर पर क्लेम कर सकते हैं.
दूसरा असर ये हुआ कि LRS के तहत ढ़ाई लाख डॉलर सालाना खर्च करने की जो सीमा है उसमें क्रेडिट कार्ड से विदेशों में किए जाने वाले खर्च भी शामिल होंगे. ये दोनों ही व्यवस्था पहली जुलाई से लागू होनी थी. लेकिन सीएनबीसी आवाज को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक सरकार पहली जुलाई से शायद इसे लागू ना करे. अब इसे कब से लागू किया जाए इसकी नई तारीख करने पर वित्त मंत्रालय में विचार किया जा रहा है.
मंत्रालय गाइडलाइंस कर रहा तैयार
सूत्रों का कहना है कि वित्त मंत्रालय फिलहाल एक गाइडलाइंस तैयार कर रहा है जो क्रेडिट कार्ड के इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन पर नजर रखने के लिए रूपरेखा का आधार बनेगा. फिर इसके आधार पर रिजर्व बैंक की तरफ बैंकों को गाइडलाइंस जारी की जाएगी. फिर हो सकता है कि बैंकों को इस गाइडलाइंस के हिसाब से अपने सॉफ्टवेयर में बदलाव भी करना पड़े. मसलन, अलग अलग क्रेडिट कार्ड से होने वाले अलग अलग ट्रांजैक्शन को कैसे एक साथ मिलाकर रीयल टाईम मॉनिटरिंग की जाए.
लग सकता लंबा वक्त
क्रेडिट कार्ड पर TCS काटने की व्यवस्था कैसे बनाइ जाए इत्यादि. यानी इसमें लंबा वक्त लग सकता है. इसलिए पहली जुलाई से क्रेडिट कार्ड के इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन को LRS के तहत लाने की संभावना कम है. इसका मतलब ये भी हुआ कि पहली जुलाई से क्रेडिट कार्ड के इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन पर 20% TCS काटने की संभावना कम है. यानी फिलहाल आप विदेशों में क्रेडिट कार्ड से जमकर शॉपिंग कर सकते हैं.