1 मई से Gas Cylinder से लेकर बैंक चार्ज के नियमों में होगा बड़ा बदलाव
1 मई से Gas Cylinder से लेकर बैंक चार्ज के नियमों में होगा बड़ा बदलाव। जैसे की आप सभी जानते ही होंगे की अप्रैल मंथ के खत्म होने में चंद दिन बाकी रह गए।जिसके बाद मई मंथ की पहली तारीख से बड़ा चेंज होने जा रहा।
Gas Cylinder की कीमतों में होगा चेंज
जानकारी के मुताबित अब भारत देश में हर मंथ की पहली तारीख को Gas Cylinder की रेंजो में बड़ा चेंज होगा। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के दौरान रसोई गैस के सिलेंडर की रेंज तय की जाएगी। जो 14 किलो वाले घरेलू और 19 किलो वाले कमर्शियल Cylinder की रेंज भी तय की जाएगी।
RBI ने Kotak Bank और Mahindra Bank पर लगाई पाबंदी जाने वजह
bank से जुड़ें हैं ये ruls
bank की वेबसाइट के मुताबिक सेविंग खाते के अलग-अलग वैरिएंट्स के मिनिमम एवरेज बैलेंस में भी बड़े चेंज कराये जायेगे। खाता प्रो मैक्स में मिनिमम एवरेज बैलेंस 50 हजार रुपये का होगा। जिसमे मैक्सिमम चार्ज के लिए एक हजार की लिमिट भी तय करना होगा। साथ ही सेविंग खाते में अब मिनिमम बैलेंस 25 हजार के आस-पास होगा।
आ गयी घर के चौखट पर KTM Duke 200 की किफायती बाइक
जिसके खाते के लिए Maximum of charges सीमा 750 रुपये बताई जा रही। साथ में सेविंग खाता प्रो में मिनिमम बैलेंस 10 हजार तय करना होगा। जिसमे चार्जेस के लिए मैक्जिमम लिमिट 750 रुपये तय कराई जाएगी।
senior citizen के लिए fd में निवेश
HDFC bank के दौरान चलाई जा रही senior citizen के लिए स्पेशल fd योजना में निवेश करने की तारीख को आगे बढ़ाया जायेगा। ये एक स्पेशल senior citizen केयर एफडी स्कीम है। जिसमे बुजुर्ग लोगों के लिए हाई इंटरेस्ट रेट्स का फायदा भी दिया जायेगा। जिसमे निवेश की आखिरी तारीख को 10 मई 2024 तक बताई जा रही।
बैंक बढ़ाएगी ये फीस
ICICI bank ने भी सेविंग खाते से जुड़े सर्विस चार्ज के रूल्स में चेंज किया। अब Debit Card के लिए शहरी क्षेत्र में ग्राहकों को 200 रुपये और गांव के लोगों को 99 रुपये चार्ज देना होगा। जिसके साथ में पासबुक चार्ज भी देना होगा।1 मई से Gas Cylinder से लेकर बैंक चार्ज के नियमों में होगा बड़ा बदलाव
फिर सस्ता हुआ LPG Gas Cylinder जानिए क्या होगी कीमत