1 मई से Gas cylinder से लेकर bank charge तक बदलेंगे ये 4 नियम जाने फटाफट
1 मई से Gas cylinder से लेकर bank charge तक बदलेंगे ये 4 नियम जाने फटाफट। बताया जा रहा की अब नए वित्त वर्ष (2024-25) का पहला मंथ आज खत्म होने जा रहा। ऐसे में अगले मंथ यानी की 1 May को सरकार के दौरान पैसे के जुड़े बहुत से रूल्स में चेंज भी किये जायेगे। इन रूल्स के बदलने से आम आदमी के जेब पर पड़ेगा सीधा असर।
yes bank में न्यूनतम balance का रूल्स होगा चेंज
बता दे की प्राइवेट क्षेत्र के सभी Bank Yes Bank की सेविंग खातों के बहुत तरह के लिए Minimum Average Balance में परिवर्तन किया जायेगा।साथ ही ये bank की वेबसाइट के मुताबिक अब ये yes bank के प्रो मैक्स सेविंग अकाउंट के लिए Minimum Average Balance 50000 हो चूका है।
झटपट तरीके से Free में मंगवाएं Jio Sim Card सीधे घर पर होगा डिलीवरी जाने
जिसके मुताबित आप pro plus Yes Respect SA और Yes Essence SA खातों के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस की सीमा 25000 और मैक्सिमम चार्ज 750 रुपए बताया जा रहा। जो Account Pro में मिनिमम बैलेंस 10000 बताया जा रहा।
ICICI Bank के रूल्स में होगा बड़ा चेंज
ICICI Bank के सभी सेविंग कार्ड से जुड़े रूल्स में चेंज करने वाला है। जिसमे आपको बता दे कि ग्रामीण क्षेत्र में जो भी ग्राहक ICICI Bank के हैं वह डेबिट कार्ड के लिए सालाना 99 रुपए और शहरी क्षेत्र के लिए 200 की fis देनी होगी। उसके साथ ही bank के दौरान बताया जा रहा की कि 25 पन्नों के चेक book करने पर कोई शुल्क नहीं दिया जायेगा।
दोबारा नजर आएगा 1000 का नोट RBI ने जारी की नई गाइडलाइन
hdfc scheme की डेट lain
HDFC bank के दौरान सीनियर सिटीजन के लिए एक Special Fixed Deposit की शुरुआत की जाएगी। जिसमें 10 मई तक शामिल होने की डेड लाइन भी बताई जा रही। अब ये स्कीम में सीनियर सिटीजन के लिए 0.75% अतिरिक्त ब्याज दर प्राप्त की जाएगी। जिससे वह 5 से 10 वर्ष की fd स्कीम पर 7.75% ब्याज दर का फायदा भी उठा सकते। अब ये स्कीम के और से सीनियर सिटीजन 5 करोड रुपए तक जमा कर सकते हैं।1 मई से Gas cylinder से लेकर bank charge तक बदलेंगे ये 4 नियम जाने फटाफट
Gas की renjo में होगा बड़ा चेंज
जानकारी के मुताबित अब हर मंथ की पहली तारीख को तेल कंपनी की और से घरेलू और कमर्शियल lpg gas cylinder के दाम में बड़ा चेंज भी किया जा रहा। जिसमे मई के पहले मंथ में lpg gas cylinder के साथ-साथ कमर्शियल गर्ल्स सिलेंडर के दाम में भी बड़ा चेंज कराया।
iPhone को छक्के छुड़ाने आ गया Moto Edge 40 Neo का धासू Smartphone