1 लीटर पेट्रोल में 66kmpl की तेज रफ़्तार से ऊंची चट्टानों पर भागने आ गयी Hero की नई Extreme 125R फीचर्स के आगे फेल है TVS Raider मात्र 95,000 रूपये में
1 लीटर पेट्रोल में 66kmpl की तेज रफ़्तार से ऊंची चट्टानों पर भागने आ गयी Hero की नई Extreme 125R फीचर्स के आगे फेल है TVS Raider मात्र 95,000 रूपये में। आपकी जानकारी के लिए बता दे की हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई 125cc हीरो एक्सट्रीम 125R बाइक लॉन्च कर दी है।
यह बाइक 125cc सेगमेंट की सबसे पावरफुल बाइक मानी जाती है। कंपनी ने इसे 125cc सेगमेंट में बिकने वाली टीवीएस रेडर 125 और बजाज पल्सर 125 जैसी स्पोर्ट्स बाइक्स को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे हीरो मोटोकॉर्प द्वारा कपूर के ग्लोबल इनोवेशन टेक्नोलॉजी सेंटर में आयोजित हीरो वर्ल्ड 2024 इवेंट में लॉन्च किया है।
नई Hero Extreme 125R Bike: ब्रेक
बता दे की हीरो ने इस बाइक में कुछ ऐसे फीचर्स दिए हैं जो किसी भी 125cc बाइक में नहीं है। यह पहली 125cc बाइक है जो सिंगल-चैनल ABS डिस्क ब्रेक से लैस है। इसमें इंटीग्रेटेड इन्फ्यूजन सिस्टम (आईबीएस) दिया गया। टॉप मॉडल में एबीएस डिस्क ब्रेक मिलेंगे। इसका मतलब है कि कंपनी का पूरा ध्यान इस बाइक को चलाने वालों की सुरक्षा पर है। तो आइए इस बाइक से जुड़ी हर जानकारी को जानते है।
नई Hero Extreme 125R Bike: के सभी फीचर्स
आपकी जानकारी के लिए बता दे की हीरो एक्सट्रीम 125R का डिजाइन काफी स्पोर्टी रखा गया है। बता दे की टीवीएस रेडर को चुनौती देने के लिए यह बाइक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल के साथ एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स से लैस है। इसके अतिरिक्त, सस्पेंशन यूनिट में एक रियर शोवा मोनोशॉक और एक टेलीस्कोपिक चेन की सुविधा है।
नई Hero Extreme 125R Bike: कलर ऑप्शन
बता दे की बाइक का पूरा डिजाइन आगे से पीछे तक शार्प और मस्कुलर है। पीछे की सीट थोड़ी छोटी है और इसमें स्टेप्ड डिज़ाइन है जो बाइक के स्पोर्टी लुक को जोड़ता है। बाइक में नए डिजाइन के अलॉय व्हील और रियर व्हील भी दिए गए हैं। बता दे की 3 रंगों में उपलब्ध यह बाइक एलईडी लाइट्स से भी लैस है।
नई Hero Extreme 125R Bike: इंजन
वही, हीरो एक्सट्रीम 125R में नया विकसित 125cc एयर-कूल्ड इंजन लगा है। यह सेगमेंट का पहला इंजन है जो 11.4 bhp की अधिकतम पावर और 10.5 Nm का टॉर्क पैदा करता है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 66 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है।
नई Hero Extreme 125R Bike: की शुरआती कीमत
आपको बता दें कि New Hero Extreme 125R bike की शुरआती कीमत कंपनी ने 95,000 हजार रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। वहीं, सड़क पर आने पर इस कार की कीमत और भी बढ़ जाती है।
नई Hero Extreme 125R Bike: EMI
इसी वजह से यह बाइक कई लोगों के बजट से बाहर हो जाती है। हालांकि, अब कंपनी द्वारा दिए जा रहे शानदार ऑफर के तहत आप इस बाइक को महज 3,030 रुपये प्रतिमाह की EMI पर अपना बना सकते हैं।