Chhattisgarhछत्तीसगढ

खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर जेसीबी मशीन सहित 03 हाईवा एवं 01 ट्रैक्टर जप्त

गोविन्द शर्मा भारत की रिपोर्ट

बिलासपुर : कलेक्टर के निर्देश में बिलासपुर खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 05/03/2025को चकरभाटा, रहँगी, मस्तूरी, मल्हार, चिल्हाटी जोंधरा, उदयबंध, अमलडीहा एवं अन्य क्षेत्रों में खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की लगातार जांच की गई तथा बिना वैध अभिवहन पास के खनिज परिवहन करने पर अवैध गिट्टी के 01हाइवा , मुरुम के 02 हाइवा,मिट्टी ईट के 01 ट्रेक्टर मामलों सहित कुल 04 मामलो पर कार्यवाही करते हुए 03 हाईवा एवं 01 ट्रैक्टर जप्त कर थाना चकरभाटा , पचपेड़ी में सुरक्षार्थ रखा गया है।

Raipur News : गर्लफ्रेंड विवाद के चलते फायरिंग… अब पांचवा आरोपी भी गिरफ्तार

इसके अतिरिक्त ग्राम रहँगी क्षेत्र में जांच के दौरान अवैध मुरुम उत्खनन करते पाए जाने पर 01 जेसीबी जप्त कर प्रकरण दर्ज कर थाना चकरभाटा में सुरक्षार्थ रखा गया है ।

3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
बाराद्वार नग
2
previous arrow
next arrow

JANJGIR BREAKING : शराब पीने से दो लोगों की मौत, मचा हड़कंप जहरीली शराब होने की आशंका

खनिजों के अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण पर खनिज विभाग, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही जारी है। वन विभाग के द्वारा भी वन क्षेत्र अंतर्गत अवैध खनिज उत्खनन/परिवहन के मामलों में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles