१ करोड़ से संवरेगा जिला खेल परिसर, विधायक सुशांत शुक्ला ने की घोषणा
सुनील नादम/ हरी वर्मा
बिलासपुर छत्तीसगढ़-: 1 करोड़ से संवरेगा जिला खेल परिसर, विधायक सुशांत शुक्ला ने की घोषणा*
*जिला खेल परिसर को मॉडल खेल परिसर के रूप में विकसित किया जाएगा : श्री सुशांत शुक्ला*
*प्रथम चरण में डीएमएफ से 1 करोड़ देने की घोषणा*
बिलासपुर /सरकंडा में स्थित जिला खेल परिसर के दिन बहुरने वाले है, बेलतरा विधायक श्री Sushant Shukla ने जिला खेल परिसर के उन्नयन के लिए 1 करोड़ की राशि देने की घोषणा की है। विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने कहा कि बिलासपुर स्थित जिला खेल परिसर को मॉडल खेल परिसर के रूप में विकसित किया जाएगा। डीएमएफ मद से प्रथम चरण में 1 करोड़ रुपए दी जाएगी। कलेक्टर एवं शासी परिषद के अध्यक्ष की सहमति उपरांत श्री शुक्ला ने 1 करोड़ की राशि देने का ऐलान किया। वें गत दिनों खेल परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के समापन समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। कलेक्टर अवनीश शरण भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि बेलतरा क्षेत्र के विधायक श्री सुशांत शुक्ला खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधा मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। विधायक ने बीते दिनों 5 वीं गोल्ड कप राज्य स्तरीय आमंत्रण ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टर की उपस्थिति में खेल परिसर को मॉडल खेल मैदान के रूप में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित करने के लिए जिला खनिज न्यास संस्थान मद से प्रारंभिक रूप से 1 करोड़ स्वीकृत करने की घोषणा की। खेल परिसर को विकसित करने के लिए एक ही परिसर में एक साथ वॉलीबॉल मैदान, फुटबॉल मैदान, कबड्डी मैदान, बास्केटबॉल, तीरंदाजी मैदान, खो-खो मैदान निर्माण 100 सीटर होस्टल बिल्डिंग, स्पोर्ट्स लाइब्रेरी, फ़ूड जोन, ई-रिक्श चार्जिंग जोन का निर्माण किया जाएगा। सभी मैदान को सुरक्षित करने के लिए चौनलिंक फेंसिंग, स्विमिंग पूल में आवश्यक कार्य, दर्शकदीर्घा में शेड व उन्नयन, सम्पूर्ण परिसर में फ्लड लाइट और बाउंड्री वाल में कॉन्सेर्तिना वायर से सुरक्षा आदि निर्माण कार्य भी किया जाएगा। विधायक ने खेल परिसर के विकास के लिए योजना तैयार करने हेतु सहायक संचालक खेल, एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।