होटल गिरिराज में रखे जाते थे शराब घोटाले के पैसे, ED का खुलासा…

रायपुर : शराब घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आए है. मिली जानकारी के मुताबिक शराब घोटाले के मास्टरमाइंड पैसे होटल गिरिराज में रखे जाते थे. वही ED ने आरोपी नीतेश पुरोहित की गिरफ़्तारी के बाद अदालत मे कहा कि आरोपी ने अनवर ढेबर के कहने पर ₹163 करोड़ IAS अनिल टूटेजा और पप्पू बंसल को दिये।

शराब घोटाले से कमाये पैसे होटल गिरिराज में रखे जाते थे और यहीं से आगे दूसरे आरोपियों तक पहुँचाये जाते थे। आगे ED ने बताया कि छत्तीसगढ़ के ₹2 हज़ार करोड़ के शराब घोटाले का मास्टरमाइंड IAS अनिल टूटेजा है, जो अवैध शराब के इस पूरे नेटवर्क को चला रहा है। यह खुलासा ED द्वारा की गई है.

आज पप्पू उर्फ त्रिलोक ढिल्लन गिरफ्तार ईडी ने गुरूवार सुबह भिलाई के बड़े शराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन को गिरफ्तार कर लिया। छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ के शराब घोटाले में चल रही गिरफ्तारी की यह एक कड़ी है। सूत्रों के मुताबिक ढिल्लन का कारोबार कुछ अर्से पहले तक छत्तीसगढ़ में शराब का कारोबार था।लेकिन धीरे – धीरे कर उसने यहां कारोबार समेट लिया और हाल के वर्षों में दिल्ली, झारखण्ड और पंजाब के शराब कारोबार गा बड़ा ठेकेदारों में गिना जा रहा है।

पंजाब में इसने चन्नी सरकार के अल्प कार्यकाल में बड़ा कारोबार किया। पप्पू ढिल्लन को ईडी ने कल शाम 5 बजे तलब किया था। पप्पू अपनी ऑडी कार से पहुंचा था और फिर शाम 7.30 बजे खाली कार भिलाई लौट गई। रात भर इंट्रोगेशन के बाद सुबह गिरफतारी दर्ज की गई। उसे आज ही कोर्ट में पेश किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *