हादसे के बाद चक्काजाम, जिला अस्पताल के सामने हुए हादसे में मृतक के शव को सड़क पर रखकर परिजन कर रहें चक्काजाम
सतपाल सिंह
हादसे के बाद चक्काजाम, जिला अस्पताल के सामने हुए हादसे में मृतक के शव को सड़क पर रखकर परिजन कर रहें चक्काजाम…
कोरबा – जिला अस्पताल के सामने बीते मंगलवार की शाम हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिसमें पुलिस ने शव को घटनास्थल से उठवा कर पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वहीं आज बुधवार की सुबह मृतक के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन शव लेकर सड़क पर पहुंचे जहां बीच सड़क पर शव को रखकर चक्काजाम कर दिया गया है। जिससे मुख्य सड़क पर आवाजाही बंद हो गई है और वाहनों की लंबी कतार लग गई है। लोगों के प्रदर्शन से कॉलेज के छात्र,स्कूल बस और एंबुलेंस के जाम में फंसने से हड़कंप मच गया है। परिजन मुआवजा,नौकरी, सड़क पर गति अवरोधक और भारी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग कर रहें हैं। इधर चक्काजाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाइश देने का प्रयास करते हुए नजर आई।आपको बता दें निहारिका कोसाबाड़ी के इस मार्ग पर लोगों की काफी आवाजाही रहती है ऐसे में यहां भारी वाहनों अथवा हल्के वाहनों की गति नियंत्रण अत्यंत आवश्यक है।