हादसे का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, बीते शाम कार चालक ने रौंद दिए दो बाइक सवार, दोनों की हुई मौत
सतपाल सिंह
हादसे का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, बीते शाम कार चालक ने रौंद दिए दो बाइक सवार, दोनों की हुई मौत… पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद.. लिंक पर जाकर देखें वीडियो.. https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=WIRXWj2Xg9MXhdm6
कोरबा – शहर के व्यस्तम और भीड़ भाड़ वाले इलाके निहारिका क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे में दो बाइक चालकों की मौत हो गई। वही घटना को अंजाम देने वाला कार चालक कार सहित मौके से फरार हो गया था। जिसे आज कार सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार की रात तकरीबन 9 बजे कोरबा शहर के घंटाघर-निहारिका मार्ग पर गरिमा मेडिकल के सामने तेज रफ़्तार मारुति ब्रेजा कार (CG 12 BN 2421) ने सामने चल रहे दो बाइक को ठोकर मार दी। जिससे दोनों बाइक चालक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। दुर्घटना के बाद कार चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला। सूचना पर सिविल लाइन थाना से पेट्रोलिंग टीम पहुंची। दोनों बाइक चालक को निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद एक बाइक चालक को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे बाइक चालक को भर्ती कर उपचार किया जा रहा था,आज सुबह उसकी भी मौत हो गई। मृतक मनोज और शिवकुमार रामपुर क्षेत्र के निवासी थे। सिविल लाइन पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया रहा। सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार के मुताबिक दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से भाग निकला था जिसे कार सहित गिरफ्तार कर लिया है जिसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इस दुखद हादसे से दो परिवारों में मातम पसर गया है वहीं शहर की ट्रेफिक व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।