
कोरबा – ओवर टेक कर रही हाईवा वाहन ने बाइक सवार दंपती को अपनी चपेट में लिया जिसमे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कोरबा रिसदी चौक निवासी तेज कुमार लकड़ा अपनी पत्नी के साथ अपनी बाइक से नकटी खार की ओर से रिसदी चौक आ रहा था इसी दौरान तेज रफ्तार हाईवा ने उन्हें ओवरटेक करते हुए अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बाइक के पीछे बैठी महिला की मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही आसपास भीड़ इकट्ठी हो गई और घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने सड़क पर ही चक्का जाम कर दिया बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद हाईवा चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को घटनास्थल से जिला अस्पताल ले आई जहां पोस्टमार्टम के लिए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। बाइक चालक तेज कुमार लकड़ा पूर्व में कुसमुंडा परियोजना में पदस्थ थे, रिटायरमेंट के बाद रिसदी क्षेत्र में मकान बना कर जीवन यापन कर रहे थे। इस दुखद घटना के बाद परिवार में शोक की लहर है।