Chhattisgarh
हादसा/कोरबा/तेज रफ्तार ट्रक दीवाल तोड़ते जा घुसी कार एजेंसी में,ड्राइवर स्वयं हुआ हादसे का शिकार…..
हादसा/कोरबा/तेज रफ्तार ट्रक दीवाल तोड़ते जा घुसी कार एजेंसी में,ड्राइवर स्वयं हुआ हादसे का शिकार.....
कोरबा – जिले के रिंग रोड में तेज रफ्तार हाइवा ट्रक सड़क किनारे दीवार तोड़ते हुए एक कार एजेंसी जा घुसी,जहां कार एजेंसी की दीवार को नुकसान हुआ है वहीं ट्रक चालक केबिन में दब गया। प्राथमिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत नकटीखार रिंग रोड में आज मंगलवार को तकरीबन १ बजे बालको की ओर से राखड़ लोड कर आ रही तेज रफ्तार हाइवा वाहन अनियंत्रित होकर टोयोटा शो रूम की दीवार से जा टकराई,टक्कर इतनी भीषण थी की ट्रक का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया,इस दौरान ट्रक चालक केबिन में ही फंस गया।
हादसा/कोरबा/तेज रफ्तार ट्रक दीवाल तोड़ते जा घुसी कार एजेंसी में,ड्राइवर स्वयं हुआ हादसे का शिकार…..
आनन फानन में ११२ की मदद से ट्रक चालक को बड़ी मशक्कत कर केबिन से बाहर कर इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल ले जाया गया है।
New Bajaj Pulsar N150 Bike: अपाचे का गेम खत्म करने आ रही है Bajaj की ये सुपर स्टार बाइक