हादसा/कोरबा/ट्रेलर की चपेट आया कुसमुंडा का युवक,दर्दनाक मौत…

कोरबा – बीते शनिवार की रात सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर के व्यस्तम क्षेत्र में ट्रेलर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार यशवंत पैकरा पिता देव शरण पैकरा उम्र लगभग ३२ वर्ष निवासी B 85 विकास नगर कुसमुंडा बीते शनिवार की देर शाम किसी काम से अपने बाइक क्रमांक CG 12 AY 3262 से कोरबा गया हुआ था। जिसे ट्रांसपोर्ट नगर केडिया कार एसेसिरिज से महज कुछ दूरी पर एक कोयला लदी ट्रेलर क्रमांक CG 12 S 1532 ने अपनी चपेट में ले लिया इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सी एस ई बी पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर दुर्घटनाकारित ट्रेलर को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मृतक के शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम कार्यवाही कर शव को परिजनों को सौंप रही है। बताया जा रहा है की मृतक की अभी 3 माह पूर्व ही विवाह हुआ था। इस हादसे के बाद परिवार में मातम और क्षेत्र में शोक की लहर है।