
हादसा / कोरबा / खचाखच पब्लिक भरकर जा रहा मालवाहक ऑटो हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनों लोग हुए घायल….
खचाखच पब्लिक भरकर जा रहा मालवाहक ऑटो हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनों लोग हुए घायल…
कोरबा – जिले के बांकिमोंगरा क्षेत्र अंतर्गत ढेलवाडीह के पास आज सुबह 8:30 बजे एक हादसा हुआ जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित 14 लोग घायल हो गए। घटना सूचना तत्काल घायलों को कटघोरा के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा की सभी घायल पाली थाना अंतर्गत नवापारा चेतना के रहने वाले हैं, जो छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बारीडीह उरगा जा रहे थे। मालवाहक ऑटो में इस तरह से लोगो को ठूस कर ले जाना बड़ी लापरवाही है।