Chhattisgarh

हाथ और मुंह से विकलांग युवक हुआ लापता,पिछले २४ घंटे से ढूंढ रहे परिजन,कुसमुंडा क्षेत्र का है युवक

सतपाल सिंह

हाथ और मुंह से विकलांग युवक हुआ लापता,पिछले २४ घंटे से ढूंढ रहे परिजन,कुसमुंडा क्षेत्र का है युवक

कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर एमडी कॉलोनी 87 निवासी पुरषोत्तम दास बैरागी का छोटा पुत्र खगेश बैरागी उम्र लगभग 32 वर्ष बीते रविवार की देर शाम घर से बिना बताए कहीं चला गया है। खगेश बैरागी मुंह और हाथ से विकलांग है,जिस वजह से वह बोल नहीं पाता और वहीं हाथ भी उसके ठीक से काम नही करते,इस अवस्था में बीते लगभग 24 घटे से उसके घर नही लौटने से परिजन बेहद चिंतित हैं। खगेश को बीते 24 घंटे से जिले भर में ढूंढा जा रहा है,साथ ही साथ परिजनों ने खगेश के गुमशुदगी की सूचना कुसमुंडा थाने में की है। वहीं इसके अलावा सोशल मीडिया में खगेश की फोटो वायरल कर उसकी पतासाजी की जा रही है। खगेश विकलांग होने के बावजूद बहुत समझदार और सुलझा हुआ है। उसके इस तरह से अचानक कही चले जाने से घर में सभी बेहद चिंतित है। हम भी अपने चैनल के माध्यम से आप सभी से निवेदन करते है की यह युवक कही भी दिखाई दे तो कृपया कर कुसमुंडा थाने अथवा अपने आसपास के थाने या इन 9302668620 में कॉल करने की कृपा करेंगे। हम सूचना देने वाले को आईं एन एन न्यूज परिवार की ओर से उचित इनाम भी देंगे।

कॉलोनी में घर के सामने खेल रहे बच्चे के पास पंहुचा घुमंतू युवक,महिला निकली बाहर तो बनाने लगा बात,कुसमुंडा पुलिस ने की गई शिकायत,लिंक पर जाकर देखें वीडियो…. https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=LMv-qPTdMUghQ04i