ChhattisgarhExclusiveKorba

हसदेव रेत घाट में अवैध रूप से हो रहा रेत का परिवहन, प्रशासन की चुप्पी वजह भ्रष्टाचार की ओर कर रही इशारा..

मनीष महंत की खबर...

कोरबा – जिले के उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत हसदेव नदी के उस रेत घाट की हम बात कर रहे हैं जहाँ तरदा गांव से रेत घाट लगी है जहाँ से रेत का परिवहन किया जाता है , जिले के कलेक्टर की अनुमति से यहाँ पहले वैध रूप में रॉयल्टी लेकर रेत परिवहन होता था, अभी रॉयल्टी यहाँ पूर्ण रूप से बंद है ,जिससे क्षेत्र के रेत माफियाओं को इसका भरपूर मात्रा में लाभ मिल रहा है ,व रेत की दिन रात चोरी तरदा से हो रही है ,वही हमारे पत्रकार प्रतिनिधि द्वारा एक ट्रैक्टर वाले से पूछताछ की गयी तो उन्होंने किसी चोला राम नामक व्यकि जो कि तरदा निवासी है का नाम बताया जिनके द्वारा अवैध रूप से ट्रेक्टर पर रेत परिवहन काफी समय से कराया जा रहा है ,व कई ट्रैक्टर का भी मालिक है ,और भी ऐसे कई सरगना हैं जिनके द्वारा अवैध रूप से रेत खनन कर रेत मनमानी मूल्यों पर रेत बेच कर अपनी जेब भर रहे हैं साथ ही साथ ,उरगा थाना और खनिज विभाग के अधिकारियों के मिलीभगत से माफिया राज जिले में फल फूल रहा है ,

हसदेव रेत घाट में अवैध रूप से हो रहा रेत का परिवहन, प्रशासन की चुप्पी वजह भ्रष्टाचार की ओर कर रही इशारा..

ऐसे माफियों को भ्रष्टाचार में संलिप्त कुछ अधिकारियों का संरक्षण मिला हुआ है और कही न कही उनकी जेब भी इन रेत माफियाओं के द्वारा भरी जा रही है , तभी इन पर कोई कार्यवाही नही हो रही है ,अब जरूरत है कार्यवाही की ,जरूरत है भ्रष्टाचारी लोगों पर लगाम कसने की ,जरूरत है जिला प्रशासन की चुप्पी तोड़ने की,जरूरत है खनिज सम्पदा की सुरक्षा की। (Inn 24news रिपोर्टर मनीष महंत)

Also Read:- Hero Passion आ रही Electric अवतार में, नये डिज़ाइन और Technology फीचर्स के साथ Hero का नाम करेंगी ऊँचा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *