हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत भोथिया मंडल के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली

जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष
सक्ती- देश भर मे हर घर तिरंगा के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जो की 15 अगस्त तक चलेगी इस 15अगस्त हमारे भारत देश की 79 वी स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे जिसकी खुशी में बीजेपी हर घर तिरंगा कार्यक्रम कर रही है इसी कड़ी मे आज 13 अगस्त को भोथिया मंडल के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी हाई स्कूल भोथिया से तहसील कार्यालय भोथिया तक पैदल तिरंगा यात्रा निकाली इस कार्यक्रम में भारत माता की जय, जय हिंद, जय श्री राम के नारों से पुरा भोथिया मंडल गुंज उठा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे भुषण चन्द्रा जिला उपाध्यक्ष, मनहरण चन्द्रा भोथिया मंडल अध्यक्ष, घसिया राम यादव पुर्व भोथिया मंडल अध्यक्ष, महामंत्री धनेश्वरी यादव , महामंत्री धनंजय चन्द्रा, रतन चौहान सरपंच ग्राम पंचायत भोथिया, सेवा सहकारी समिति भोथिया अध्यक्ष गंगाधर चन्द्रा,लक्ष्मीन बंजारे,हीरा वैष्णव, चुडामणी चन्द्रा, सरिता साहु, डां श्याम चन्द्रा, सुशिल चन्द्रा, महेन्द्र चन्द्रा, महेश साहु, कार्तिक चन्द्रा, शिवलाल यादव, मोहन चन्द्रा एवं सभी कार्यकर्ताओं का योगदान रहा