Chhattisgarh
हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ बस्तर आंध्र समाज का वनभोजनम कार्यक्रम


बस्तर । द बस्तर डिस्ट्रिक आंध्र समाज एसोशिएसन द्वारा हर साल की तरह इस साल भी शहर से लगे लामनी पार्क में कार्तिक मास वनभोजनम कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमें आंध्र समाज के सदस्य बड़ी संख्या में सपरिवार मौजूद रहे ,रविवार सुबह समाज के अध्यक्ष समेत सभी भक्तों ने लामनी पार्क में स्थित आंवले के वृक्ष पर भक्ति भाव और पूरे विधि विधान के साथ पहले पूजा पाठ किया, पूजा विधान के अलावा आंध्र समाज के द्वारा पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम और महिला और बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित किए गए, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही उड़ीसा के जैपुर से आए फेमस सिंगर अक्षय द्वारा तेलुगू गीत गाकर समा बांधा. । साथ ही कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होकर लोगों ने प्रसाद के रूप में दक्षिण भारतीय व्यंजनों का लुफ्त उठाया , वन भोजनम कार्यक्रम में नृत्य, गीत, संगीत के प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई थी, जिसमें महिलाएं बच्चों के अलावा पुरुषों ने भी भाग लिया, लगभग 3 घंटे से अधिक समय तक चले इन कार्यक्रमों के बाद सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया, ।
इस मौके पर मुख्य अथिति के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और जगदलपुर के विधायक किरण देव , महापौर संजय पांडे जगदलपुर के पूर्व विधायक रेखचंद जैन, नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य संग्राम सिंह राणा ,भाजपा नेता मनोहर दत्त, निर्मल पाणिग्राही मौजूद रहे साथ ही आंध्र समाज के अध्यक्ष एम जयंत नायडू, सचिव यशवर्धन राव , उपाध्यक्ष दिगंबर राव, उपाध्यक्ष अर्जुन राव, कोषाध्यक्ष राजरत्नम नायडू, सह -सचिव शिवा प्रसाद, सांस्कृतिक सचिव अशोक नायडू, क्रीड़ा सचिव कोटेश्वर राव नायडू मुख्य सलाहकार सुब्बाराव, चप्पा श्रीनिवास समेत आंध्र समाज के सभी कार्यकारिणी और बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे ।
आंध्र समाज के अध्यक्ष एम. जयंत नायडू ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य कार्तिक महीने के पवित्र दिनों में समाज में एकजुटता और भाईचारा लाने के लिए हर साल वन भोजनम का आयोजन किया जाता है, जिसमें बस्तर के अलावा दूसरे राज्य के भी आंध्र समाज के लोग शामिल होते हैं ,आयोजन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जाती है, इसके अलावा उड़ीसा के जैपुर शहर से आये संगीतकार अक्षय और स्थानीय संगीतकार वंदना पॉल व सूररत्न म्यूजिकल ग्रुप के संचालक पी. रामकृष्ण नायडू ने तेलुगु गीत गाकर समां बांधा ।
अध्यक्ष ने बताया कि समाज के द्वारा शहर के गंगामुंडा तालाब परिसर में भव्य शिव मंदिर भी निर्माणाधीन है, वहीँ इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से 40 दिनो तक दीक्षा लेकर शबरी माला तीर्थ जाने वाले स्वामी गण भी मौजूद रहे ।





