हमे हमेशा सभी समाज से प्रेरणा लेनी चाहिए : कौशिक
साधार्मिक प्रकल्प के तहत आयोजित प्रथम चरण में 56 परिवारों को देने हेतु निर्मित 56 फ्लैटों के भूमिपूजन कार्यक्रम में हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक पूर्व विधानाभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने राजधानी रायपुर अंतर्गत नवकार नगर, लालपुर में जैन समाज के साधार्मिक प्रकल्प के तहत आयोजित प्रथम चरण में 56 परिवारों को देने हेतु निर्मित 56 फ्लैटों के भूमिपूजन कार्यक्रम में हुए साथ ही इस अवसर पर उपस्थित रहे पद्मभूषण श्री डी.आर. मेहता जी का आत्मीय स्वागत और सम्मान कर उनसे शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर श्री कौशिक ने ,जैन समाज की इस सराहनीय पहल हेतु उन्हे धन्यवाद ज्ञापित किया। जिन्होंने 56 परिवार जो कि आर्थिक समस्याओं के कारण समाज और शहर से बहुत दूर रह रहे हैं, उन्हें समाज के बीच में लाकर जैन मंदिर के समीप 56 आवास प्रदान करने का यह पुण्य कार्य किया जा रहा है, जिससे वह आर्थिक रूप से समृद्ध हो सके। इस अवसर पर 51 दिवसीय उपध्यान तप एवं अरिहंत बुरड़ की दीक्षा का मुहर्त प्रदान किया गया। श्री कौशिक ने कहा कि जैन धर्म विश्व का सबसे प्राचीन धर्म है जिनका अहिंसा का मूल सिद्धान्त है। हमे सभी समाज से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर समाज के सभी सदस्यगण उपस्थित हुए।