हत्या के 04 आरोपियों को नवागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार
मछली मारने की विवाद में आरोपियों द्वारा घटना को दिया गया अंजाम आरोपियों से घटना में प्रयुक्त लाठी एवं डंडा किया गया बरामद आरोपी 01. संतोष यादव 02. आकाश यादव 03. प्रकाश यादव एवं 04 विकास यादव सभी निवासी महंत को दिनांक 13.04.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया आरोपियों के विरुद्ध थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 125 / 23 धारा 302,34 भादवि पंजीबद्ध
जांजगीर – दिनांक 11.04.23 की रात्रि रामेश्वर प्रसाद सूर्यवंशी निवासी महंत अपने दोस्त अशोक कुमार सूर्यवंशी, प्रदीप सूर्यवंशी एवं किरण सूर्यवंशी के साथ रात्रि में गांव के मल्ला तालाब के तरफ गये थे। इसी समय संतोष कुमार यादव, आकाश यादव, प्रकाश यादव एवं विकास यादव सभी निवासी ग्राम महंत एक राय होकर लाठी डंडा से तालाब में मछली मारने आये हो कहते हुये रामेश्वर सूर्यवंशी एवं उसके दोस्तों को गाली-गलौच कर दौड़ाकर मारपीट करने लगे। जिससे रामेश्वर सूर्यवंशी गिर गया एवं इसके अन्य साथी मौके से भाग गये। रामेश्वर सूर्यवंशी को सभी आरोपी एक साथ मिलकर लाठी एवं डंडा से मारपीट किये जिससे रामेश्वर प्रसाद सूर्यवंशी की मृत्यु हो गई। मृत्यु की सूचना पर थाना नवागढ़ में मर्ग क्रमांक 24 / 23 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच में लिया गया।
मर्ग जांच के दौरान मृतक के परिजनों, गवाहों का कथन, शव का परीक्षण एवं पोस्ट मार्टम कराया गया। मर्ग जांच पर आरोपियों के विरुद्ध थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 125 / 23 धारा 302,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपी 01. संतोष यादव उर्फ भेदो उम्र 47 वर्ष 02. आकाश यादव उम्र 25 वर्ष 03, प्रकाश यादव उम्र 23 वर्ष एवं विकास यादव उम्र 19 वर्ष सभी निवासी महंत को दिनांक 13.04.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में श्री चंद्रशेखर परमा, उप पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक रविन्द्र अनंत, उनि बद्री प्रसाद तिवारी, सउनि हीरालाल एक्का, बलवंत धृतलहरे, प्र.आर. राधेश्याम पूर्णा, म.प्र.आर. स्वाति गिरोलकर, आर. रामदेव साहू, दिलीप कश्यप, शिवमोला कश्यप एवं कुलदीप खुंटे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।