स्व. विजय कुमार खुंटे के दशगात्र में शामिल हुए प्रगतिशील छ.ग.सतनामी समाज के पदाधिकारी
स्व. विजय कुमार खुंटे के दशगात्र में शामिल हुए प्रगतिशील छ.ग.सतनामी समाज के पदाधिकारी

जिला रिपोर्टर सक्ती – उदय मधुकर
सक्ती : सोंठी निवासी विजय कुमार खुंटे के दशगात्र कार्यक्रम में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज सक्ती जिला ईकाई के पदाधिकारी भी शामिल हुए और दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इनमें जिला प्रवक्ता प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिला सक्ती उदय मधुकर व जिला मीडिया प्रभारी सतनामी समाज सक्ती जिला योम प्रकाश लहरे, पुरूषोत्तम खुंटे सहित समाजिक बंधु भी उपस्थित रहे।
विदित हो कि सोंठी- सक्ती निवासी विजय कुमार खुंटे कृषि विभाग में पदस्थ सरकारी कर्मचारी थे। जो अस्वस्थ चल रहे थे। जिनका बीते मार्च महीने में 28 तारीक को बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। इधर आज रविवार 6अप्रैल को उनके सोठी स्थित निवास में सम्पन्न हुए दशगात्र कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्धजनों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दिया।