
स्वर्गीय तेजिंदर पाल सिंह एवं स्वर्गीय अविनाश उईके ड्यूस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता फाइनल मुकाबला कुमारपारा विरुद्ध लालबाग के मध्य खेला जाएगा..
जगदलपुर inn24.लालबाग ने पुसपाल को 35 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। आज खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में लालबाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 170 रन रन बनाए, जिसमे अनस 48 कौशलेंद्र 33 अक्षय 26 रन बनाए। पुसपाल की ओर से गुलशन ने 3 विकेट लिए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुसपाल की टीम 22.1 ओवर में 135 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, यह मैच लालबाग ने 35 रनो से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका मुकाबला कुम्हारपारा से होगा । पुसपाल की ओर से गुलशन 28 भूपेंद्र 26 रन बनाए।लालबाग की ओर से शिवा 3 एवम कौशलेंद्र सागर, अमित ने 2-2 विकेट प्राप्त किए। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरुष्कार कौशलेंद्र को दिया गया, अंपायर विवेक राय, गौरव थे,। आज मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के सचिव केदार ठाकुर, शिबू महंती,अनूप मेहरा, शाहिद खान, मनोज , सूर्यवीर, आदि उपस्थित थे।