स्वच्छ भारत मिषन के तहत् केरिपुबल 188 बटा. द्वारा स्वच्छता अभियान का आयोजन
मिलन राय
जिला ब्यूरो – inn 24 न्यूज़
स्वच्छ भारत मिषन के तहत् केरिपुबल 188 बटा. द्वारा स्वच्छता अभियान का आयोजन
कोण्डागॉवः- आजादी के अमृत महोत्सव व ’’स्वच्छ भारत अभियान’’ के तहत् केरिपुबल 188 बटा. कोण्डागॉव द्वारा श्री भवेष कुमार, कमाण्डेंट 188 बटालियन, के निर्देषन में कैम्प परिसर कोण्डागॉव में आज दिनांक 20/01/2024 को कैम्प परिसर के आस -पास के इलाके में सघन सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान का प्रमुख उद्देष्य अमृत महोत्सव व ’’स्वच्छ भारत अभियान’’ को सुचारू रूप से चलाने एवं आस-पास के इलाके में साफ-सफाई व स्वच्छता/स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना ताकि मानव जीवन में स्वच्छ व स्वस्थ्य/निरोगी रहे। इसी तरह अपने आम जीवन में भी एवं अपने आसपास के स्थानांे की साफ-सफाई को सुनिष्चित किया जा सके इस अवसर पर श्री एस.ए.रोजन जिमिक, द्वितीय कमान अधिकारी 188 बटालियन, श्री युद्धवीर सिंह टोकस उपकमाण्डेंट श्री अभिजीत काले उपकमाण्डेंट, डा0 राहुल चन्द्रण आर.पी. एवं अधिनस्त अधिकारी गण एवं जवानों ने हिस्सा लिया। इस अभियान में कैम्प परिसर चिखलपुट्टी कोण्डागांव एवं आसपास के इलाके में स्वच्छता अभियान चलाया गया।