
स्वं तेजिंदर पाल सिंह एवं स्वं अविनाश उइके की स्मृति में ड्यूस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता.. 21 मई से प्रतियोगिता का शुभारंभ.. 25 25 ओवरों का प्रतिदिन एक मैच खेला जाएगा.
जगदलपुर inn24..लाल बाग क्रिकेट क्लब के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लाल बाग क्रिकेट मैदान में स्वर्गीय तेजिंदर सिंह गैदु एवम स्वर्गीय अविनाश (अक्कू) उइके कप 25–25 ओवरों का ड्यूज बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रारंभ 21 मई से सुबह 8:30 बजे से किया जा रहा है,यह प्रतियोगिता रेड बाल से नॉकआउट खेली जाएगी,खिलाड़ियों को सफेद पोशाक में आना होगा।
प्रतिदिन 1 मैच खेला जाएगा, मैच का लाइव स्कोर क्रिक हीरोज में देखा जा सकता है। प्रतियोगिता का प्रथम मैच 21 मई को सुबह 8:30 बजे तोकापाल बनाम पुसपाल के मध्य खेला जाएगा