स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी के बाद अब आया स्मार्ट कमोड, Alexa करेगा सारा काम
स्मार्ट शब्द हमारे जीवन में अब एक अहम भूमिका अदा करता है. गैजेट्स से लेकर हमारे रहने और खाने पीने तक का स्टाइल सब कुछ स्मार्ट हो रहा है. स्मार्ट लिविंग और थिंकिंग को लोग बढ़ावा दे रहे है. इस बीच, स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी के बाद अब स्मार्ट कमोड बाजार में आ गया है. दरअसल, लास वेगास में CES 2024 का आयोजन किया जा रहा है. जिन लोगों को नहीं पता कि CES क्या है तो दरअसल, ये कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो है जो हर साल आयोजित किया जाता है जिसमें दुनिया की कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट्स और सर्विसेस को सबके बीच रखती हैं.
इस इवेंट में Kohler नाम की एक कंपनी ने स्मार्ट कमोड लॉन्च किया है. इस कमोड की खासियत क्या है और कितनी है इसकी कीमत ये लेख में नीचे जानिए. इस कमोड की सेल US में शुरू हो चुकी है. हालांकि ये भारत में बिक्री के लिए फिलहाल उपलब्ध नहीं है.
इतनी है कीमत
Kohler के इस स्मार्ट कमोड का नाम PureWash E930 bidet seat है जिसकी कीमत 1289.40 डॉलर यानि लगभग 1,07,036 रुपये है. इसे वाइट कलर में खरीदा जा सकता है. ये स्मार्ट कमोड कैसे काम करता है ये आप कंपनी के यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं.
स्मार्ट कमोड की खासियत
इस स्मार्ट कमोड की खासियत ये है कि इसमें सारा काम बिना हाथ लगाएं हो जाएगा. यानि आपको जेट स्प्रे आदि कुछ भी उठाने की जरूरत नहीं है. ये कमोड वॉइस सपोर्ट के साथ आता है और अमेजन अलेक्सा और गूगल होम के साथ कनेक्ट हो जाता है. साथ ही इसे आप ऐप से भी कंट्रोल कर सकते हैं. इसके साथ एक रिमोट भी मिलता है जो 2 यूजर को अपने कम्फर्ट के हिसाब से टॉयलेट सीट को एडजस्ट करने की सुविधा देता है. आप सीट और पानी का टेम्परेचर, पानी का प्रेशर, फ्रंट और बैक वॉशर, आदि सबकुछ रिमोट या अलेक्सा से ऑपरेट कर सकते हैं. इसमें आपको किड्स और बूस्ट मोड मिलता है जो बच्चों और बड़ो के लिए जेट के प्रेशर को कंट्रोल करता है.
कमोड में मिलता है मसाज मोड
इस स्मार्ट कमोड में आपको मसाज मोड भी मिलता है जो जेट स्प्रे को इस तरह ऑपरेट करता है जैसे मानों आपकी मसाज हो रही हो. इसमें आपको ऑटोमैटिक UV क्लीनिंग भी मिलता है जो हर 24 घंटे में जेट स्प्रे की रॉड को क्लीन करता है. सीट का टेम्परेचर सेट करने के अलावा कमोड में आपको एयर ड्रायर भी मिलता है जिसकी स्पीड आप तय कर सकते हैं. रात में कमोड को यूज करने के लिए इसमें एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम भी है.