स्कोडा कार से 59.094 किलोग्राम कीमती 3,60,000 रूपया किया गया बरामद,थाना मुलमुला पुलिस की कार्यवाही

फरार आरोपी की तलाश जारी थाना मुलमुला में अपराध क्रमांक 152/23 धारा 20 बी एन.डी.पी.एस.एक्ट पंजीबद्ध

जांजगीर चाम्पा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 02.06.2023 को ग्राम सोनसरी न्यूको ऐरो ड्रम किनारे एक सफेद रंग के स्कोडा कार क. सीजी 10 एस 1215 लवारिश स्थिति में खड़ी होने सूचना प्राप्त होने पर सूचना की तस्दीक हेतु मुलमुला स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचा। जहॉ स्कोडा कार क. सीजी 10 एस 1215 लवारिश स्थिति में मिली। उक्त वाहन के डिक्की की तलाशी लेने पर उसके अंदर प्लास्टिक के बोरी में मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। जिसे घटनास्थल पर विधिवत् कार्यवाही करते हुये तौल कराने पर 59.094 किलो ग्राम गांजा कीमती 3,60,000 / रूपये एवं वाहन स्कोडा कार क. सीजी 10 एस 1215 किमती 4,00,000/रू जुमला 7,60,000/ रूपये बरामद किया गया।
अज्ञात आरोपी वाहन चालक के द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करना पाये जाने पर थाना मुलमुला में अपराध क्रमांक 152/23 धारा 20 बी एन.डी.पी.एस.एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं अज्ञात वाहन चालक की पतासाजी की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में सउनि प्रमोद कुमार महार प्रआर राजमणी द्विवेदी, रेमन सिंह एवं थाना स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *