स्कूल से लैपटॉप ,प्रोजेक्टर सीपीयू के चोरी करने वाले आरोपियों को चांपा पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपीगण (01)राजेन्द्र बरेठ उम्र 22 साल,(02) हेमंत श्रीवास उस 19 वर्ष दोनो साकिन कोसमंदा थाना चाम्पा चोरी का माल बरामद आरोपियों से 05 नग लैपटाप, 01 नग प्रोजेक्टर, 01 नग सीपीयू, 01 नग वाई फाई, जुमला कीमती 4 लाख रुपये घटना में प्रयुक्त एक लोहे का रोड एवं पेचकस जप्त आरोपियों के विरूद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

जांजगीर चाम्पा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी जी एल चौहान व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसमंदा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16.06.23 को आईसीटी लैब को खोले थे जन्हा सभी समान व्यवस्थित था कि दिनांक 27.06.23 को पुन लैब को देखे लैब में रखा लैपटाप, कि बोर्ड एवं माउस मनिटर प्रोजेक्टर नहीं था । कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना चाम्पा में अपराध 300/23 धारा 457, 300 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी (01) राजेन्द्र बरेठ 22 साल (02) हेमंत श्रीवास उस 19 साल साकिमान कोसमंदा को घटना के संबंध में बारिकी से पूछताछ किया गया जो बतायें कि दिनांक घटना को चोरी करना स्वीकार किये, आरोपियों के कब्जे से चोरी का समान लेपटाप, प्रोजेक्टर, सीपीयू , वाईफाई जुमला किमती 4 लाख रुपये एवम घटना में प्रयुक्त एक लोहे का रॉड एवं पेचकस बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया है, तथा आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 10.07.2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही से निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरी भुनेश्वर प्रसाद तिवारी, प्रधान आर प्रकाश राठौर आर ईश्वरी राठौर, माखन साहू, डिकेश्वर साहू, नितीन व्दिवेदी, रूपनारायण बरेठ का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *