स्कूल में नहीं बन रहा सही तरीके से मध्यान भोजन अचार के साथ परोसा जा रहा खाना

जिला एमसीबी से सतीश गौतम की रिपोर्ट

बच्चों को शिक्षा से जोडऩे के लिए सरकार ने मध्यान्ह भोजन को शामिल किया है. लेकिन जिला एम सी बी के ग्राम पंचायत नारायणपुर के शासकीय प्राथमिक शाला में कई दिनों से मध्यान्ह भोजन सही ढंग से नहीं बन रहा है. यहां व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में कई-कई दिनों तक बच्चो को मध्यान्ह भोजन सही तरीके से नहीं मिलता. जिम्मेदार लोगों के ध्यान न देने के कारण स्व-सहायता समूह वालेे भोजन व्यवस्था अपनी मर्जी से नियम के खिलाफ चला रहे है. जिससे शासन की जनहितकारी योजनाओं पर पानी फिर रहा है. सरकार का कहना हैं कि हमारे तरफ से मध्यान्ह भोजन की सामग्री भेजने में कोई भी लापरवाही नहीं बरती जा रही है, तो फिर गड़बड़ी कहां से हो रही है. इस मामले में सवालिया निशान लग रहा है.

दरअसल ग्राम पंचायत नारायणपुर के गरीब बच्चों के मुंह से निवाला छीना जा रहा है. ऐसा क्यूं हो रहा है जिम्मेदार ही बता सकते हैं. लेकिन जो जिम्मेदार लोग हैं, उन्होंने चुप्पी साध रखी है. वह कुछ भी नहीं कहते न करते है. जिले में सैकड़ों विद्यालय ऐसे  होंगे, जहां मध्यान्ह भोजन सही तरीके से नहीं बनता होगा, लेकिन फिर भी यह व्यवस्था को देखने वाला कोई नहीं है, केवल कागजों में ही सारी मध्यान भोजन की व्यवस्था चल रही है.

आपको बता दें कि नव निर्वाचित जिला एम सी बी के जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा से बात करने पर तत्काल वहां के प्रधान पाठक को फोन पर बात करके स्व सहायता समूह के देख-रेख करता छत्र पाल को नोटिस जारी करते हुए मध्यान्ह भोजन समूह को सही चलाने के निर्देश दिए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *