
कोरबा – शहर के रिहायशी इलाके में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था। जब पुलिस को इसकी भनक लगी तो पुलिस की टीम ने उक्त मकान में छापामारी की कार्यवाही की थी और इस मामले में पुलिस ने 2 महिला व एक पुरुष सहित कुल 3 लोगों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तीनों को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप नगर की है। यहां एक मकान में लंबे समय से सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था जिसकी सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को मिली थी जिसके बाद शनिवार को पुलिस अधीक्षक उदय किरण के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी, सिविल लाइन थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय, नगर कोतवाल रूपक शर्मा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारियों की टीम ने मकान में दबिश दी थी। जहां अवैध काम में लिप्त लोगों को पकड़ा गया था। इस मामले को लेकर सिविल लाइन थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय ने बताया कि 2 महिला व अजय सिंह, 48 वर्ष सिन्हा पिता आरएस सिन्हा के खिलाफपुलिस ने पीटा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तीनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।