
जगदलपुर inn24 भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ बस्तर संभाग का प्रतिनिधि मंडल संभागीय अध्यक्ष राम नारायण ताटी के नेतृत्व में दिनांक 04,07,2023 को कलेक्टर बस्तर से की सौजन्य मुलाकात ।
विगत 30 जून को जिले के विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को उक्त दिवस ही पेंशन प्राधिकार पत्र वितरित किए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कलेक्टर बस्तर को संगठन के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी गई ।
संगठन द्वारा पूर्व में कलेक्टर महोदय से मिलकर बस्तर जिले में पेंशनरों की परेशानी से अवगत कराते हुए यह बताया गया था कि किस तरह सेवा निवृत्ति के बाद शासन की ओर से मिलने वाले स्वत्वों के लिए पेंशनरों को कार्यालयों का चक्कर काटना पड़ता है ।
कलेक्टर महोदय ने इसे गंभीरता से लेते हुए ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जिससे सेवा निवृत्ति के दिन पेंशन प्राधिकार पत्र पेंशनरों को उपलब्ध किया जा सका ।
पेंशनर्स संघ ने इस व्यवस्था को आगे भी जारी रखने का आग्रह किया तो कलेक्टर महोदय ने प्रति माह इसी तरह पेंशन प्राधिकार पत्र वितरण कराए जाने का भरोसा संगठन के पदाधिकारियों को दिलाया ।
संगठन के द्वारा इस कार्य को तत्परता के साथ समय पर पूरा करने के लिए कार्यालय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवम पेंशन तथा जिला कोषालय के समस्त अधिकारियों एवम कर्मचारियों के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया ।
प्रतिनिधि मंडल में आर एन ताटी,आई सुधाकर राव ,अब्दुल सत्तार , डी रामन्ना राव ,दिनेश सिंघल ,नागेश कापेवार,एवम सत्य नारायण सिंह ठाकुर आदि शामिल थे ।